Edited By Kuldeep, Updated: 19 May, 2025 10:28 PM

नूरपुर की खन्नी ग्राम पंचायत में चक्की खड्ड में सोमवार दोपहर एक जिंदा लेकिन पुराना हैंड ग्रेनेड मिला। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले इस ग्रेनेड को देखा और स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
नूरपुर (ब्यूरो): नूरपुर की खन्नी ग्राम पंचायत में चक्की खड्ड में सोमवार दोपहर एक जिंदा लेकिन पुराना हैंड ग्रेनेड मिला। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले इस ग्रेनेड को देखा और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। योल कैंटोनमैंट (धर्मशाला) में सेना के अधिकारियों को सूचित किया। डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने बताया कि बम निरोधक टीम मौके पर आई थी और ग्रेनेड की जांच करने के बाद उसे सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। उन्होंने स्थानीय निवासियों से कहा कि इससे घबराना नहीं चाहिए क्योंकि जिंदा ग्रेनेड बहुत पुराना था। उन्होंने बताया कि सेना की टीम द्वारा नष्ट किए गए ग्रेनेड के बारे में पुलिस के पास कोई तकनीकी जानकारी नहीं है।