Edited By Kuldeep, Updated: 18 Apr, 2025 10:07 PM
प्रदेश के जीरो एनरोलमैंट वाले 7 कॉलेजों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इनमें से कई कॉलेज बीते कई वर्षों से नॉन फंक्शनल थे।
हिमाचल डैस्क: प्रदेश के जीरो एनरोलमैंट वाले 7 कॉलेजों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इनमें से कई कॉलेज बीते कई वर्षों से नॉन फंक्शनल थे। इनमें ज्यूरी, पवाबो, बसदेहड़ा, काजा, टौणीदेवी और गलोड कॉलेज शामिल है। राज्य में 24 घंटे भारी रहने वाले हैं। इसके लिए मौसम विभाग सहित राज्य आपदा प्रबंधक प्राधिकरण ने भारी बारिश व ओलावृष्टि सहित 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का ऑरैंज अलर्ट जारी करते हुए एडवाइजरी भी जारी की है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Shimla: प्रदेश के 7 कॉलेज बंद, 10 से कम छात्र संख्या वाले वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल होंगे मर्ज
प्रदेश के जीरो एनरोलमैंट वाले 7 कॉलेजों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इनमें से कई कॉलेज बीते कई वर्षों से नॉन फंक्शनल थे। इनमें ज्यूरी, पवाबो, बसदेहड़ा, काजा, टौणीदेवी और गलोड कॉलेज शामिल है।
Weather Update: आफत भरे रहेंगे 24 घंटे, तूफान के साथ वर्षा व ओलावृष्टि भी होगी
राज्य में 24 घंटे भारी रहने वाले हैं। इसके लिए मौसम विभाग सहित राज्य आपदा प्रबंधक प्राधिकरण ने भारी बारिश व ओलावृष्टि सहित 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का ऑरैंज अलर्ट जारी करते हुए एडवाइजरी भी जारी की है।
Himachal: कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 59 वर्ष करने की तैयारियां
हिमाचल में सरकार कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 58 से बढ़ाकर 59 वर्ष कर सकती है। इसको लेकर सरकार सभी पहलुओं को खंगालने में जुटी हुई है।
Mandi: रेलवे प्रोजैक्ट में अधिकारी के पद पर कार्यरत व्यक्ति चिट्टा मामले में गिरफ्तार
सुंदरनगर उपमंडल में पुलिस की एसआईयू टीम द्वारा 7 ग्राम चिट्टे सहित धरे गए मुख्य सप्लायर धर्मेन्द्र उर्फ जॉन को पुलिस हिरासत में लेने के दौरान मिली जानकारी के बाद शुक्रवार को पुलिस ने बिलासपुर रेलवे प्रोजैक्ट में कार्यरत निजी कंपनी में प्रबंधक के पद पर तैनात उसके एक साथी को हिरासत में लिया है।
Shimla: एचपीएमसी ने एप्पल वाइन के सैंपल टैस्टिंग के लिए इटली को भेजे
हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन एवं प्रसंस्करण निगम (एचपीएमसी) ने पराला में एप्पल से हार्ड वाइन यानि एप्पल लिकर या एप्पल शनैप को बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Kullu: मौसम ने बदली करवट, रोहतांग सहित ऊंची चोटियों में हिमपात
पर्यटन नगरी मनाली सहित लाहौल घाटी में शुक्रवार सुबह धूप खिली, लेकिन दोपहर बाद घाटी में बादल छा गए। मौसम के करवट बदलते ही रोहतांग सहित लाहौल के दारचा व ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिरने शुरू हो गए।
Kangra: बौद्ध भिक्षु नेता की संदिग्ध मृत्यु पर मैक्लोडगंज में प्रदर्शन
वियतनाम के हो ची मिन्ह शहर में कुछ दिन पहले तिब्बती बौद्ध भिक्षु नेता तुल्कु हुंगकर दोरजे की संदिग्ध मृत्यु के बाद धर्मशाला व देश में अन्य तिब्बत समर्थक संगठनों ने गहरी चिंता जताई है।
Shimla: मुख्यमंत्री ने 90 वर्षीय समाजसेवी हरि सिंह राणा की पुस्तक का किया विमोचन
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 90 वर्षीय समाजसेवी हरि सिंह राणा से भेंट की। इस अवसर पर राणा ने उनके द्वारा लिखित पुस्तक मेरे अच्छे दिन विमोचन के लिए मुख्यमंत्री से भेंट की।
Bilaspur: शिमला-मटौर उच्च मार्ग को बाधित करने के आरोप में मां-बेटा गिरफ्तार
शिमला-मटौर वाया जुखाला उच्च मार्ग को लगातार 3 दिन से बंद करने के आरोप में थाना सदर पुलिस ने जमीन का दावा जताने वाले मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
Kangra: जयपुर-देहरादून के लिए गग्गल से हवाई सेवाएं मंजूर, अब संबंधित एयरलाइन पर निर्भर
अप्रैल महीने से गग्गल एयरपोर्ट से सायंकालीन विमान सेवा शुरू करने और गग्गल एयरपोर्ट को जयपुर तथा देहरादून से जोड़ने को लेकर हवाई अड्डा प्रशासन द्वारा की गई घोषणा के बाद गग्गल हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए अप्रैल महीने के प्रथम दिन से सायंकालीन विमान सेवा तो शुरू कर दी गई है ...