Kangra: बौद्ध भिक्षु नेता की संदिग्ध मृत्यु पर मैक्लोडगंज में प्रदर्शन

Edited By Kuldeep, Updated: 18 Apr, 2025 07:54 PM

dharamshala buddhist monk death demonstration

वियतनाम के हो ची मिन्ह शहर में कुछ दिन पहले तिब्बती बौद्ध भिक्षु नेता तुल्कु हुंगकर दोरजे की संदिग्ध मृत्यु के बाद धर्मशाला व देश में अन्य तिब्बत समर्थक संगठनों ने गहरी चिंता जताई है।

धर्मशाला (नितिन): वियतनाम के हो ची मिन्ह शहर में कुछ दिन पहले तिब्बती बौद्ध भिक्षु नेता तुल्कु हुंगकर दोरजे की संदिग्ध मृत्यु के बाद धर्मशाला व देश में अन्य तिब्बत समर्थक संगठनों ने गहरी चिंता जताई है। इस दौरान मैक्लोडगंज में शुक्रवार को 5 प्रमुख तिब्बती गैर-सरकारी संगठनों ने बौद्ध नेता की संदिग्ध मृत्यु पर विरोध प्रदर्शन किया। संगठनों ने वियतनाम सरकार से उनके अंतिम संस्कार की योजना को रोकने के लिए कहा और उनकी मृत्यु की स्वतंत्र जांच करवाने की अपील की। संगठनों ने कहा कि यह एक बेहद संवेदनशील और गंभीर मामला है जो न केवल तिब्बती समुदाय के लिए बल्कि वैश्विक मानवाधिकारों के लिए भी गहरी चिंता का विषय बन चुका है।

मैक्लोडगंज में प्रदर्शन के दौरान तिब्बती संगठनों ने कहा कि 56 वर्षीय तुल्कु हुंगकर दोरजे, जो तिब्बती भाषा और सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित रखने के लिए समर्पित थे, चीनी अत्याचारों से बचते हुए वियतनाम में निर्वासन में जीवन बिता रहे थे। 25 मार्च को उन्हें वियतनामी पुलिस और चीनी एजैंटों की एक संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया था। हिरासत में रहते हुए कुछ ही दिनों बाद उनकी मृत्यु हो गई।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

2/0

0.2

Delhi Capitals

203/8

20.0

Gujarat Titans need 202 runs to win from 19.4 overs

RR 10.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!