Kangra: जयपुर-देहरादून के लिए गग्गल से हवाई सेवाएं मंजूर, अब संबंधित एयरलाइन पर निर्भर

Edited By Kuldeep, Updated: 18 Apr, 2025 04:47 PM

gaggal jaipur dehradun air services approved

अप्रैल महीने से गग्गल एयरपोर्ट से सायंकालीन विमान सेवा शुरू करने और गग्गल एयरपोर्ट को जयपुर तथा देहरादून से जोड़ने को लेकर हवाई अड्डा प्रशासन द्वारा की गई घोषणा के बाद गग्गल हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए अप्रैल महीने के प्रथम दिन से सायंकालीन विमान...

गग्गल (अनजान): अप्रैल महीने से गग्गल एयरपोर्ट से सायंकालीन विमान सेवा शुरू करने और गग्गल एयरपोर्ट को जयपुर तथा देहरादून से जोड़ने को लेकर हवाई अड्डा प्रशासन द्वारा की गई घोषणा के बाद गग्गल हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए अप्रैल महीने के प्रथम दिन से सायंकालीन विमान सेवा तो शुरू कर दी गई है लेकिन जयपुर तथा देहरादून के लिए गग्गल हवाई अड्डे से विमान सेवा अभी हवा में उड़ान भर रही है।

इस बारे जब गगल हवाई अड्डे के निदेशक धीरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गग्गल एयरपोर्ट से देहरादून और जयपुर के बीच विमान सेवा शुरू करने के लिए हवाई अड्डा प्रशासन ने तो संबंधित इंडिगो एयरलाइंस को अपनी अप्रूवल दे दी है।

अब यह संबंधित एयरलाइन पर ही निर्भर करता है कि वह इसे कब शुरू करता है। उन्होंने बताया कि इन दोनों विमान सेवाओं की समयसारिणी भी फाइनल कर दी गई है तथा एयरपोर्ट प्रशासन बार-बार संबंधित एयरलाइन से आग्रह कर रहा है कि वह शीघ्र इसे अमलीजामा पहनाए ताकि पर्यटक इस पर्यटन सीजन में इन विमान सेवाओं का लाभ ले सकें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

2/0

0.2

Delhi Capitals

203/8

20.0

Gujarat Titans need 202 runs to win from 19.4 overs

RR 10.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!