Edited By Kuldeep, Updated: 11 Apr, 2025 11:17 PM

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश में 2,400 करोड़ रुपए की लागत से नए पर्यटन स्थल विकसित करने का निर्णय लिया है, जिसके पहले चरण में वैलनैस सैंटर स्थापित किए जाएंगे।
हिमाचल डैस्क: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश में 2,400 करोड़ रुपए की लागत से नए पर्यटन स्थल विकसित करने का निर्णय लिया है, जिसके पहले चरण में वैलनैस सैंटर स्थापित किए जाएंगे। राज्य में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ और मौसम विभाग द्वारा जारी ऑरैंज अलर्ट के बीच में शुक्रवार को जहां जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति की चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है, वहीं राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि व बारिश का दौर चला।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Shimla: 2,400 करोड़ से विकसित होंगे नए पर्यटन स्थल : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश में 2,400 करोड़ रुपए की लागत से नए पर्यटन स्थल विकसित करने का निर्णय लिया है, जिसके पहले चरण में वैलनैस सैंटर स्थापित किए जाएंगे।
Weather Update: लाहौल-स्पीति में ताजा बर्फबारी, शनिवार को बारिश की संभावना
राज्य में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ और मौसम विभाग द्वारा जारी ऑरैंज अलर्ट के बीच में शुक्रवार को जहां जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति की चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है, वहीं राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि व बारिश का दौर चला।
Shimla: 10 मई को प्रदेशभर में सजेगी राष्ट्रीय लोक अदालत
आगामी माह 10 मई को प्रदेशभर की अदालतों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मौके पर ही मामलों का निपटारा किया जाएगा।
Shimla: संजौली के जोनांग बौद्ध मठ से दो नाबालिग भिक्षु लापता
शहर के उपनगर संजौली स्थित जोनांग बौद्ध मठ से दो नाबालिग भिक्षुओं के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। गुरुवार को घटित हुई घटना के उपरांत ढली पुलिस थाना में दर्ज हुए मामले के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और इनकी तलाश के लिए पुलिस जुट गई है, वहीं आस-पड़ोस के पुलिस थानों को भी सूचित कर दिया है।
Chamba: निष्ठुर और संवेदनहीन हो गए हैं मुख्यमंत्री सुक्खू : जयराम
मुख्यमंत्री इतने निष्ठुर और संवेदनहीन हो गए हैं कि उन्हें जनता के दुःख दर्द न तो दिखाई दे रहे हैं और न सड़कों पर चिल्ला रही जनता को सुन पा रहे हैं।
Shimla: एचपीयू में शिक्षकों के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू, कुल इतने पदों पर होगी भर्ती
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में शिक्षकों के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय ने एसोसिएट प्रोफैसर का 1 पद और असिस्टैंट प्रोफैसर के 8 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
Mandi: 3 घरों पर गिरा आसमानी बिजली का कहर
रिवालसर क्षेत्र की ग्राम पंचायत द्रव्यास के गांव छजवान खाबू में आसमानी बिजली गिरने से लोगों के घरों में काफी नुक्सान हुआ। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ।
Kangra: 26/11 हमलों के मास्टरमाइंड आतंकी तहव्वुर राणा को दिलाई जाएगी उसके गुनाहों की सजा: अनुराग
26/11 हमलों के मास्टरमाइंड आतंकी तहव्वुर राणा का प्रत्यारोपण विदेश नीति में बदलाव लाने के उपरांत ही संभव हो पाया है तथा अब मोदी सरकार राणा को उसके गुनाहों की कड़ी से कड़ी सजा दिलाएगी।
Shimla: मुख्यमंत्री सुक्खू को सौंपी गई विमल नेगी मौत मामले की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को दिल्ली से शिमला पहुंचने के बाद एसीएस ओंकार शर्मा की तरफ से तैयार की गई रिपोर्ट सचिव राकेश कंवर की तरफ से सौंप दी गई। मुख्यमंत्री अब 66 पृष्ठ वाली इस रिपोर्ट का अपने स्तर पर अध्ययन करने के बाद आगामी निर्णय लेंगे।
Shimla: रोहड़ू के समाला में हार्डवेयर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का नुक्सान
शिमला जिला के उपमंडल रोहड़ू के समाला में एक हार्डवेयर की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। यह घटना वीरवार रात को पेश आई है।