Edited By Kuldeep, Updated: 11 Apr, 2025 11:03 PM

आगामी माह 10 मई को प्रदेशभर की अदालतों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मौके पर ही मामलों का निपटारा किया जाएगा।
शिमला (संतोष): आगामी माह 10 मई को प्रदेशभर की अदालतों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मौके पर ही मामलों का निपटारा किया जाएगा। लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के मामले प्रस्तुत किए जा सकते हैं, जिनमें धारा 138 के तहत एनआई अधिनियम से संबंधित मामले, मनी-रिकवरी, श्रम विवाद, बिजली व पानी, भरण-पोषण व अन्य (आपराधिक, कंपाऊंडेबल व दीवानी विवाद) से संबंधित मामले शामिल हैं। अपने-अपने न्यायिक क्षेत्र के तहत जो कोई व्यक्ति उक्त मामलों का राष्ट्रीय लोक अदालत में समाधान करवाना चाहते हैं तो वह समीप के न्यायिक न्यायालय परिसर कार्यालयों में जाकर अपने मामले की सुनवाई के लिए संपर्क कर सकते है।