Edited By Kuldeep, Updated: 11 Apr, 2025 09:15 PM

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में शिक्षकों के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय ने एसोसिएट प्रोफैसर का 1 पद और असिस्टैंट प्रोफैसर के 8 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में शिक्षकों के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय ने एसोसिएट प्रोफैसर का 1 पद और असिस्टैंट प्रोफैसर के 8 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल 15 अप्रैल को खुलेगा, जबकि 3 मई तक आवेदन किया जा सकेगा। विश्वविद्यालय की ओर से विज्ञापित किए गए पदों में विश्वविद्यालय के पीजी सैंटर शिमला मेें डाटा साइंस एंड आर्टिफिशल इंटैलीजैंस विषय में एसोसिएट प्रोफैसर का 1 पद शामिल है, जबकि पीजी सैंटर शिमला मेें फॉरेन लैंगवेज रशियन व फ्रैंच विषय में असिस्टैंट प्रोफैसर के 1-1 पद, डाटा साइंस एंड आर्टिफिशल इंटैलीजैंस विषय में असिस्टैंट प्रोफैसर के 3 पद और फिजिक्स विषय मेें असिस्टैंट प्रोफैसर का 1 पद भरा जाएगा।
इसी तरह यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी में इलैक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विषय में असिस्टैंट प्रोफैसर के 2 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए पूर्व में जारी हुए विज्ञापनों के आधार पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपना बायोडाटा अपडेट करना होगा और अपनी-अपनी लॉग इन आईडी के माध्यम से सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा, ताकि उन्हें दोबारा फीस न देनी पड़े। इसके अलावा पहली बार इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में से सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 2 हजार रुपए, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1 हजार रुपए और हिमाचल के एक्स सर्विसमैन वर्ग के उम्मीदवारों से कोई फीस नहीं ली जाएगी।
शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में अपनाया जाएगा मैट्रिक्स फॉर्मूला
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता लाने के लिए मार्क्स मैट्रिक्स फॉर्मूला अपनाया जाएगा। असिस्टैंट प्रोफैसर, एसोसिएट प्रोफैसर और प्रोफैसर के पद पर उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया में संशोधन करते हुए इसे लागू किया गया है। इस संबंध में विश्वविद्यालय की पूर्व में हुई कार्यकारी परिषद (ईसी) की बैठक में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए यह मैट्रिक्स फॉर्मूला अपनाने का निर्णय लिया गया था। इस फॉर्मूले के जरिये नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को अंक दिए जाएंगे। ईसी से स्वीकृति मिलने के बाद इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है।