रविवार को भी सचिवालय पहुंचे मुख्यमंत्री सुक्खू, अधिकारियों से की बैठक, 8 अप्रैल से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 06 Apr, 2025 11:15 PM

himachal top 10 news

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह रविवार को अवकाश वाले दिन भी सचिवालय पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

हिमाचल डैस्क: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह रविवार को अवकाश वाले दिन भी सचिवालय पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शिमला के सब्जी मंडी क्षेत्र में प्रस्तावित नए भव्य परिसर के विकास की समीक्षा की। हीटवेव के यैलो अलर्ट के बीच में जहां दिन में ऊना गर्म हो रहा है, वहीं रात्रि में शिमला तप रहा है। गर्मी अब यौवन पर आने लगी है, लेकिन 8 अप्रैल से एक नया सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ बढ़ती गर्मी पर ब्रेक लगाने वाला है, क्योंकि 9 से 12 अप्रैल तक राज्य में खासतौर पर उच्च पर्वतीय व मध्य इलाकों के अलावा दो दिन मैदानी इलाकों को भी प्रभावित करेगा।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Shimla: रविवार को भी सचिवालय पहुंचे मुख्यमंत्री सुक्खू, अधिकारियों से की बैठक
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह रविवार को अवकाश वाले दिन भी सचिवालय पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शिमला के सब्जी मंडी क्षेत्र में प्रस्तावित नए भव्य परिसर के विकास की समीक्षा की।

Weather Update: कल से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
हीटवेव के यैलो अलर्ट के बीच में जहां दिन में ऊना गर्म हो रहा है, वहीं रात्रि में शिमला तप रहा है। गर्मी अब यौवन पर आने लगी है, लेकिन 8 अप्रैल से एक नया सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ बढ़ती गर्मी पर ब्रेक लगाने वाला है, क्योंकि 9 से 12 अप्रैल तक राज्य में खासतौर पर उच्च पर्वतीय व मध्य इलाकों के अलावा दो दिन मैदानी इलाकों को भी प्रभावित करेगा।

Kangra: 10 से 15 अप्रैल तक जारी हो सकता IPL मैचों की टिकट बिक्री का शैड्यूल
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले आईपीएल के तीन मैचों की टिकट बिक्री को लेकर 10 से 15 अप्रैल के बीच शैड्यूल जारी हो सकता है। मैचों की बिक्री को लेकर सारा निर्णय फ्रैंचाइजी द्वारा लिया जाएगा।

Kullu: नदी में बह गए झारखंड के 2 व्यक्ति, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी
लाहौल के पर्यटन स्थल सिस्सू घूमने आए झारखंड के 2 लोग चंद्रा नदी में बह गए। एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। मृतक की पहचान अमर कुमार पुत्र संजय साहू, निवासी झारखंड, आयु 19 वर्ष के रूप में हुई।

Solan: हाईड्रा की टक्कर से महिला की मौत, परिजनों का शव के साथ प्रदर्शन
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के जगातखाना में एक हाईड्रा की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। मृतका के बेटे को पुलिस द्वारा थप्पड़ मारने पर गुस्साए परिजनों ने नालागढ़ थाने के बाहर शव के साथ विरोध प्रदर्शन किया।

Shimla: 5 जिलों के 461 शराब ठेकों की नीलामी 9 अप्रैल को
राज्य के 5 जिलों में शराब ठेकों की नीलामी न होने के बाद प्रदेश मंत्रिमंडल के लिए गए निर्णय के बाद राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने इनकी व्यक्तिगत रूप से नीलामी के टैंडर आमंत्रित कर लिए हैं।

Kangra: रिश्वत मामले में पकड़े गए फील्ड कानूनगो व पटवारी को मिला पुलिस रिमांड
राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा स्थित धर्मशाला की टीम द्वारा शनिवार को इंदौरा के सूरजपुर ब्लॉक में एक फील्ड कानूनगाे व पटवार सर्कल डमटाल में तैनात पटवारी (पुनर्नियोजन के आधार पर) को रिश्वत के मामले में पकड़ा गया था।

Shimla: संदिग्ध परिस्थितियों में भालू की मौत, तीन गोली लगने के मिले निशान
एन.एच.-705 ठियोग-हाटकोटी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पट्टीढांक के समीप आज रविवार सुबह एक भालू मृत अवस्था में मिला है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया।

Kangra: एक साथ रह रहे महिला व पुरुष से बरामद की 1 किलो 246 ग्राम चरस
पुलिस थाना धर्मशाला के तहत आते गांव रक्कड़ में शनिवार देर रात पुलिस की टीम ने साथ रह रहे एक महिला व पुरुष के घर पर गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर 1 किलो 246 ग्राम चरस बरामद की है।

Kangra: दो मंजिला स्लेटपोश मकान में लगी आग, 5 लाख का नुक्सान
जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीप अप्पर बड़ोल में शनिवार रात लगी आग से करीब 5 लाख रुपए के नुक्सान का आकलन किया गया है। जबकि फायर ब्रिगेड ने आसपास के मकानों तक आग को पहुंचने से रोककर लगभग 20 लाख रुपए की संपत्ति को बचाया है।
 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Royal Challengers Bangalore

214/5

19.2

Royal Challengers Bengaluru are 214 for 5 with 4 balls left

RR 11.15
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!