Edited By Kuldeep, Updated: 06 Apr, 2025 09:52 PM

एन.एच.-705 ठियोग-हाटकोटी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पट्टीढांक के समीप आज रविवार सुबह एक भालू मृत अवस्था में मिला है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया।
रोहड़ू (बशनाट): एन.एच.-705 ठियोग-हाटकोटी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पट्टीढांक के समीप आज रविवार सुबह एक भालू मृत अवस्था में मिला है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया। प्राथमिक जांच में भालू की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में बताई गई है और गर्दन पर गोली लगने के निशान पाए गए हैं। वन रक्षक हितेन्द्र मोहन बीट इंचार्ज गाजटा ब्लॉक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर बताया कि सुबह 6:35 बजे गड़ावग बीट के प्रभारी वन रक्षक वीरेंद्र ने उन्हें सूचित किया कि पट्टीढांक के पास सड़क किनारे एक भालू मृत पड़ा है। सूचना मिलते ही वह गाजटा मुख्यालय से जंगल डी-176 बानी पहुंचे। यहां खून से लथपथ भालू का शव सड़क किनारे पड़ा मिला।
उन्होंने तुरंत आसपास के जंगल में गश्त की परंतु कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला। भालू की गर्दन और छाती पर गंभीर चोटों के निशान थे, जो प्रथम दृष्टया किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। थाना प्रभारी कोटखाई अंकुश ठाकुर ने बताया कि भालू की गर्दन पर तीन गोली लगने के प्रमाण मिले हैं। शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है।