Edited By Kuldeep, Updated: 06 Apr, 2025 07:24 PM

पुलिस थाना धर्मशाला के तहत आते गांव रक्कड़ में शनिवार देर रात पुलिस की टीम ने साथ रह रहे एक महिला व पुरुष के घर पर गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर 1 किलो 246 ग्राम चरस बरामद की है।
धर्मशाला (ब्यूरो): पुलिस थाना धर्मशाला के तहत आते गांव रक्कड़ में शनिवार देर रात पुलिस की टीम ने साथ रह रहे एक महिला व पुरुष के घर पर गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर 1 किलो 246 ग्राम चरस बरामद की है। इस मामले में पकड़ा गया पुरुष आरोपी रक्कड़ व महिला आरोपी गांव खड़ौता की बताई जा रही है। इस संदर्भ में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को इन दोनों आरोपियों के चरस के कारोबार में संलिप्त होने से संबंधित गुप्त सूचना मिली थी।
इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शनिवार देर रात करीब दो बजे के बाद इनके घर पर दबिश दी। जहां से पुलिस को मौके पर से 1 किलो 246 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस थाना धर्मशाला में लाकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस जिला कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि चरस के मामले के तहत पुलिस ने महिला व पुरुष को गिरफ्तार किया है तथा मामले की आगामी जांच चल रही है।