Edited By Kuldeep, Updated: 06 Apr, 2025 10:13 PM

लाहौल के पर्यटन स्थल सिस्सू घूमने आए झारखंड के 2 लोग चंद्रा नदी में बह गए। एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
मनाली (सोनू): लाहौल के पर्यटन स्थल सिस्सू घूमने आए झारखंड के 2 लोग चंद्रा नदी में बह गए। एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। मृतक की पहचान अमर कुमार पुत्र संजय साहू, निवासी झारखंड, आयु 19 वर्ष के रूप में हुई। दोनों दोस्त मनाली घूमने आए थे और सुबह मनाली से सिस्सू घूमने गए थे। दोनों नदी किनारे पुरानी लोहे की पुलिया में चढ़े थे। एक दोस्त का पांव फिसला, जिससे वह नदी में डूब गया तो दूसरा भी उसे बचाते हुए नदी में जा गिरा। उप अधीक्षक केलंग राज कुमार की अध्यक्षता में रैस्क्यू अभियान चलाया गया।
मौके पर मौजूद मोहम्मद ओबीस पुत्र मोहमद हफीज निवासी कानपुर, उत्तर प्रदेश ने पुलिस को बताया कि यह 2 व्यक्ति थे, जो पिछले कल रात को मनाली में एक होटल में ठहरे हुए थे और आज लोकल गाड़ी, जो एजैंट द्वारा बुक करवाई गई थी, सभी उसी गाड़ी में सिस्सू आए थे। ये दोनों व्यक्ति सिस्सू में हैलीपैड के पास चंद्रा नदी पर पुरानी टूटी हुई लोहे की पुलिया पर चढ़े हुए थे, जिसके ऊपर से पानी का बहाव जा रहा था और अचानक एक व्यक्ति का पैर फिसलने के कारण और दूसरा उसको बचाने के प्रयास में चंद्रा नदी में गिर गए। जब दोनों व्यक्ति चंद्रा नदी में गिरे, तो एक व्यक्ति पानी में डूब कर गायब हो गया, जबकि दूसरा बहाव में बहता हुआ थोड़ा आगे तक दिखा।
जिस स्थान पर उपरोक्त गवाह ने जहां व्यक्ति को डूबते हुए देखा था, वहीं से सर्च ऑप्रेशन किया गया, जिसमें मौके से 100 मीटर की दूर पर एक बॉडी बरामद की गई, जिसके पास से एक एटीएम कार्ड मिला। जांच के उपरांत उसकी पहचान अमर कुमार पुत्र संजय साहू, निवासी झारखंड के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार दूसरे व्यक्ति का नाम सामर्थ निवासी झारखंड मालूम हुआ है, जो अमर कुमार का दोस्त है। एसपी लाहौल-स्पीति इल्मा अफरोज ने बताया कि बरामद व्यक्ति की बाॅडी तुरंत अस्पताल पहुंचाई गई, जहां डॉक्टर ने उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। इन व्यक्तियों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं दूसरे व्यक्ति की तलाश जारी है।