वक्फ संशोधन बिल पर सांसद अनुराग ठाकुर के बयान से नाराज कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर साधा निशाना, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Vijay, Updated: 03 Apr, 2025 09:10 PM

himachal top 10 news

राज्य के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर लगाए गए आरोपों पर प्रदेश कांग्रेस भड़क गई है।

हिमाचल डैस्क: राज्य के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर लगाए गए आरोपों पर प्रदेश कांग्रेस भड़क गई है। मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत कलौहड़ में फोरलेन के साथ एक निजी जमीन पर बसी करीब एक दर्जन झुग्गी-झोंपड़ियां आग की भेंट चढ़ गईं। लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंडी से भाजपा सांसद एवं सिने अभिनेत्री कंगना रनौत पर निशाना साधा है। प्रदेश पुलिस विभाग ने 31 अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। शिक्षा विभाग ने स्कूलों में 417 प्रवक्ता स्कूल न्यू को नियुक्ति दी है। नवरात्रों के दौरान माता जी के गिनती कक्षा में अस्थाई कर्मचारी चोरी करते हुए पकड़ा गया। सोलन जिला में नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

मौसम में बदलाव की संभावना, इन पांच जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार, जानिए अपडेट
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। शिमला में भी आज हल्के बादल छाए हुए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, 3, 8 और 9 अप्रैल को चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों के विभिन्न स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

वक्फ संशोधन बिल पर सांसद अनुराग ठाकुर के बयान से तिलमिलाई कांग्रेस, शिमला में करेगी प्रदर्शन
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर लगाए गए आरोपों पर प्रदेश कांग्रेस भड़क गई है। इसी कड़ी में पार्टी शुक्रवार को जिला उपायुक्त कार्यालय शिमला में प्रदर्शन का आयोजन करेगी। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री व स्थानीय विधायक सहित अन्य नेता प्रदर्शन में शामिल होंगे।

सुंदरनगर की कलौहड़ पंचायत में भीषण अग्निकांड, एक दर्जन झुग्गियां जलकर हुईं राख
मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत कलौहड़ में फोरलेन के साथ एक निजी जमीन पर बसी करीब एक दर्जन झुग्गी-झोंपड़ियां वीरवार दोपहर बाद आग लगने से राख हो गई हैं। आग किसी एक झोंपड़ी में लगी और वह कुछ ही पल में हवा के साथ फैलती चली गई।

मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर साधा निशाना, बोले-प्रदेश से नदारद हैं सांसद
लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंडी से भाजपा सांसद एवं सिने अभिनेत्री कंगना रनौत पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मंडी की सांसद प्रदेश से नदारद हैं तथा सांसद चुने जाने के बाद से वह केवल 2 बार ही मंडी में दिखाई दी हैं। आलम यह है कि दिशा जैसी महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने का उनके पास समय नहीं है। 

पुलिस विभाग में 31 अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले, जानें किसे कहां किया तैनात
प्रदेश पुलिस विभाग ने 31 अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं, जिनमें 7 इंस्पैक्टर, 18 सब इंस्पैक्टर और 7 एएसआई शामिल हैं। एसडीआरएफ से भी कुछ अधिकारियों को जिलों में भेजा गया है। जारी आदेशों के तहत पुलिस मुख्यालय ने एचपी एसडीआरएफ से सुभाष कुमार को फिफ्थ आईआरबी, मान सिंह को सिक्स्थ आईआरबी, पुष्पराज को सीआईडी और खिला देवी को मंडी जिला से एचपी एसडीआरएफ में भेजा है।

स्कूलों में शिक्षकों की कमी होगी दूर, शिक्षा विभाग ने 417 प्रवक्ता स्कूल न्यू को दी नियुक्ति
शिक्षा विभाग ने स्कूलों में 417 प्रवक्ता स्कूल न्यू को नियुक्ति दी है। विभाग की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत पॉलिटिकल साइंस विषय में 91, इतिहास में 114, अंग्रेजी में 63, इक्रोमिक्स में 17, कैमिस्ट्री में 29, बॉयोलोजी में 9, गणित विषय में 42 प्रवक्ता स्कूल न्यू को नियुक्ति दी गई है। 

पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे पर भीषण अग्निकांड, दुकानें, ढाबा और होटल जलकर राख
पठानकोट भरमौर नेशनल हाईवे पर लूना पुल में देर रात करीब 11:00 बजे अचानक आग लगने के कारण यहां पर आधा दर्जन दुकानें जलकर पूरी तरह से राख हो गई है। इस भयानक अग्निकांड में एक पिकअप गाड़ी भी जलकर पूरी तरह राख हो गई है। जानकारी के मुताबिक यहां पर बीती रात तकरीबन 11:00 बजे अचानक आग लगने के बाद एक के बाद एक सिलेंडर से धमाके शुरू हो गए। 

मां नयना देवी के चढ़ावे को देख डोला ईमान, दानपात्र से पैसे चुराते पकड़ा कर्मचारी
नवरात्रों के दौरान माता जी के गिनती कक्षा में अस्थाई कर्मचारी चोरी करते हुए पकड़ा गया। कर्मचारी से 1500 रुपए नकद 100 ऑस्ट्रेलिया डॉलर बरामद किए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस मेला अधिकारी डीएसपी विक्रांत ने पुष्टि करते हुए कहा कि माता मंदिर श्री नयना देवी जी में चल रहे चैत्र नवरात्रों के दौरान अस्थाई रूप से रखे कर्मचारियों...

पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, ट्रक में भुक्की और कार में अफीम की खेप सहित दबोचे तस्कर
सोलन जिला में नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में भुक्की व अफीम की खेप के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में पुलिस थाना नालागढ़ के तहत भुक्की के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 

पठानकोट-चम्बा-भरमौर NH पर पुलिस को मिली सफलता, बाइक सवारों 2 युवक चिट्टे सहित काबू
पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच पर चनेड़ के समीप पुलिस ने बाइक सवार 2 युवकों से चिट्टा बरामद किया है। आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस थाना सदर चम्बा में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस की टीम चनेड़ के समीप गश्त पर थी तो इस दौरान सामने से आई एक बाइक को जांच के लिए रोका गया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!