Himachal: पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे पर भीषण अग्निकांड, दुकानें, ढाबा और होटल जलकर राख

Edited By Jyoti M, Updated: 03 Apr, 2025 01:03 PM

himachal massive fire on pathankot bharmaur national highway

पठानकोट भरमौर नेशनल हाईवे पर लूना पुल में देर रात करीब 11:00 बजे अचानक आग लगने के कारण यहां पर आधा दर्जन दुकानें जलकर पूरी तरह से राख हो गई है। इस भयानक अग्निकांड में एक पिकअप गाड़ी भी जलकर पूरी तरह राख हो गई है। जानकारी के मुताबिक यहां पर बीती रात...

चंबा (काकू)। पठानकोट भरमौर नेशनल हाईवे पर लूना पुल में देर रात करीब 11:00 बजे अचानक आग लगने के कारण यहां पर आधा दर्जन दुकानें जलकर पूरी तरह से राख हो गई है। इस भयानक अग्निकांड में एक पिकअप गाड़ी भी जलकर पूरी तरह राख हो गई है। जानकारी के मुताबिक यहां पर बीती रात तकरीबन 11:00 बजे अचानक आग लगने के बाद एक के बाद एक सिलेंडर से धमाके शुरू हो गए। जिसके चलते यहां पर तकरीबन आधा दर्जन अस्थाई दुकानें जल गई। जिसमें एक ढाबा, फास्ट फूड, एक मोटर मैकेनिक और साथ लगती एक टायर मैन की दुकान सहित एक होटल शामिल है।

घटना की जानकारी मिलते ही पहले स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी भयानक थी कि जिस पर काबू पाना नामुमकिन था। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। जिसके चलते यहां पर पूरी मार्केट को जलने से बचा लिया गया।

हालांकि आग इतनी भयानक थी कि उसने साथ लगते जंगल को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसके चलते आस पास के गांवों को भी खतरा हो गया लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम व स्थानीय लोगों ने सूझबूझ के साथ-साथ लगते जंगल की आग को भी बुझाया जिसके कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस अग्निकांड में तकरीबन 10 से 15 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!