Edited By Vijay, Updated: 03 Apr, 2025 07:50 PM

लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर लगाए गए आरोपों पर प्रदेश कांग्रेस भड़क गई है। इसी कड़ी में पार्टी शुक्रवार को जिला उपायुक्त कार्यालय शिमला में प्रदर्शन का आयोजन करेगी।
शिमला (राक्टा): लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर लगाए गए आरोपों पर प्रदेश कांग्रेस भड़क गई है। इसी कड़ी में पार्टी शुक्रवार को जिला उपायुक्त कार्यालय शिमला में प्रदर्शन का आयोजन करेगी। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री व स्थानीय विधायक सहित अन्य नेता प्रदर्शन में शामिल होंगे। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ ही अन्य वरिष्ठ नेताओं पर लगाए गए आरोप को पूरी तरह निराधार व तथ्यहीन करार दिया है। उन्होंने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर झूठ बोल कर संसद व देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। वह केवल बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों से देशवासियों का ध्यान हटाने के लिए भाजपा-कांग्रेस नेताओं पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। प्रतिभा सिंह ने कहा कि सांसद को कांग्रेस नेताओं पर लगाए झूठे आरोपों पर तत्काल माफी मांगनी चाहिए, साथ ही चेताया कि कांग्रेस अपने नेताओं के खिलाफ लगाए जा रहे तथ्यहीन आरोपों को सहन नहीं करेगी, यदि माफी नहीं मांगी जाती है तो सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने से भी पार्टी पीछे नहीं हटेगी।
गहन मंथन की आवश्यकता : विक्रमादित्य सिंह
लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि लोकसभा में जो वक्फ संशोधन बिल लाया गया है, उस कांग्रेस के साथ ही अन्य दलों के सांसदों ने जो बातें रखी हैं, उन पर मंथन होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि बदलाव होने चाहिए, लेकिन जो भी कार्य सरकार करे, वे संवैधानिक ढांचे के तहत ही होने चाहिए। संशोधन बिल से जुडे़ कुछ बिंदुओं पर विरोधाभास है, ऐसे में अभी गहन मंथन किए जाने की आवश्यकता है।
आज राज्यसभा में होगा पारित : डाॅ. सिकंदर
राज्यसभा सांसद डाॅ. सिकंदर कुमार ने कहा कि लोकसभा के बाद वक्फ संशोधन अधिनियम व मुसलमान वक्फ रिपील बिल-2025 शुक्रवार को राज्यसभा में भी पारित होगा। इस बिल से वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता आएगी और वक्फ बोर्ड की आय बढ़ेगी, जिसका समाज हित में उपयोग होगा। उन्होंने कहा कि गरीब मुस्लिम समाज को इस संशोधन के माध्यम से बहुत बड़ी राहत मिलेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here