हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा के 19 न्यायाधीशों के तबादला आदेश जारी, 4 दिन साफ रहेगा मौसम, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 21 Mar, 2025 11:17 PM

himachal top 10 news

प्रदेश हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा के 19 न्यायाधीशों के तबादला आदेश जारी किए हैं। योगेश जसवाल, निदेशक, हिमाचल प्रदेश न्यायिक अकादमी तथा प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, मंडी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सिरमौर, नाहन के पद पर...

हिमाचल डैस्क: प्रदेश हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा के 19 न्यायाधीशों के तबादला आदेश जारी किए हैं। योगेश जसवाल, निदेशक, हिमाचल प्रदेश न्यायिक अकादमी तथा प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, मंडी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सिरमौर, नाहन के पद पर स्थानांतरित किया गया है। राज्य में शनिवार से चार दिनों तक मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क बना रहेगा। 24 मार्च की रात्रि से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा के 19 न्यायाधीशों के तबादला आदेश जारी
प्रदेश हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा के 19 न्यायाधीशों के तबादला आदेश जारी किए हैं। योगेश जसवाल, निदेशक, हिमाचल प्रदेश न्यायिक अकादमी तथा प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, मंडी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सिरमौर, नाहन के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

Shimla: 4 दिन साफ रहेगा मौसम, 26 व 27 को 3 जिलों में बारिश व बर्फबारी की संभावना
राज्य में शनिवार से चार दिनों तक मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क बना रहेगा। 24 मार्च की रात्रि से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है।

Mandi: पार्टी के दिशा-निर्देशों की अवहेलना नहीं होगी सहन : प्रतिभा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने पार्टी के सभी नेताओं से कार्यकर्त्ताओं की समस्याओं को दूर करने व सरकार में उनके कार्य करवाने को कहा है।

Shimla: एचपीयू ने 15 अप्रैल तक कालेजों को मान्यता लेने के लिए आवेदन करने के दिए निर्देश
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) से संबद्धता प्राप्त कालेजों को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए मान्यता शीघ्र लेने के निर्देश जारी हुए हैं।

Shimla: स्टाम्प विक्रेताओं की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करे सरकार : हाईकोर्ट
प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिए हैं कि वह विभिन्न अदालतों सहित जिला एवं तहसील कार्यालयों में सेवाएं दे रहे स्टाम्प विक्रेताओं की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर निर्णय ले।

 Shimla: विमल नेगी मौत मामले पर राजभवन पहुंची भाजपा, मांगी सीबीआई जांच
हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामले को लेकर भाजपा ने राजभवन पहुंचकर सीबीआई से जांच करवाए जाने की मांग की है।

Shimla: राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा शिमला पहुंची
कुफरी (गौतम): लोकसभा सांसद व राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा शिमला पहुंची हैं। जानकारी के मुताबिक प्रियंका वाड्रा सड़क मार्ग होते हुए शुक्रवार शाम करीब सात बजे के आसपास शिमला स्थित छराबड़ा में बने अपने भवन पहुंची हैं।

Chamba: जमीन की खरीद-फरोख्त में हेराफेरी पर 6 लोगों पर FIR
पर्यटन नगरी डल्हौजी में जमीन की खरीद फरोख्त में हेराफेरी का मामला सामने आया है। विजिलैंस ने जांच के बाद 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Una: 10 हजार रुपए रिश्वत लेते श्रम अधिकारी गिरफ्तार
विजीलैंस एवं एंटीकरप्शन ब्यूरो ने ऊना स्थित एक श्रम अधिकारी को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है। डीएसपी फिरोज खान की अगुवाई में विजीलैंस की टीम ने शुक्रवार को तब गिरफ्तार किया जब यह अधिकारी एक लेबर कांट्रैक्टर का लाइसैंस रिन्यू करने की एवज में इस राशि को ले रहा था।

विधानसभा : कुल्लू व चिंतपूर्णी में 4 युवकों के डूबने का मामला सदन में गूंजा
सैंज पिन पार्वती नदी में बहाली गांव के समीप 2 आईटीआई प्रशिक्षुओं एवं चिंतपूर्णी में 2 अन्य युवकों के डूबने का मामले की गूंज सदन में सुनाई दी। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने सदन में उठे इस मामले का उत्तर देते हुए कहा कि सरकार नदी-नालों के किनारे डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!