Shimla: विमल नेगी मौत मामले पर राजभवन पहुंची भाजपा, मांगी सीबीआई जांच

Edited By Kuldeep, Updated: 21 Mar, 2025 09:58 PM

shimla vimal negi death cbi investigation

हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामले को लेकर भाजपा ने राजभवन पहुंचकर सीबीआई से जांच करवाए जाने की मांग की है।

शिमला (हैडली): हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामले को लेकर भाजपा ने राजभवन पहुंचकर सीबीआई से जांच करवाए जाने की मांग की है। भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल के नेतृत्व में राज्यपाल शिव प्राप्त शुक्ल को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में भाजपा नेताओं ने 1 आईएएस अधिकारी की दूसरे आईएएस अधिकारी की तरफ से जांच करवाए जाने पर सवाल उठाए। साथ ही एफआईआर में कॉर्पोरेशन के तत्कालीन एमडी का नाम दर्ज करने की मांग की है। भाजपा ने कहा कि सरकार ने एमडी तो बदला है, लेकिन मामला पद के खिलाफ बनाया गया है। इतना ही नहीं परिवार की तरफ से पहले शिकायत दर्ज करवाने के बाद एफआईआर को दर्ज नहीं किया गया।

इसके बाद 19 मार्च को कॉर्पोरेशन के अधिकारी, कर्मचारी और विमल नेगी के परिजनों ने एमडी हरिकेश मीणा और निदेशक देशराज को जिम्मेदार ठहराया है, जिसमें गलत काम करने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया गया है। इससे परेशान होकर विमल नेगी ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर हुए। ऐसे में आरोपी अधिकारियों को तुरन्त निलंबित करके उनके ऊपर एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए तथा घटना सीबीआई से जांच की जानी चाहिए। भाजपा का आरोप है कि सरकार की तरफ से सकारात्मक कार्रवाई न करने पर कर्मचारियों व परिजनों ने का शव कॉर्पोरेशन के कार्यालय के बाहर रखकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद कॉर्पोरेशन के निदेशक निलंबित हुए और एमडी को पद से हटाया गया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!