Edited By Vijay, Updated: 26 Feb, 2025 07:06 PM
हिमाचल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर जारी है। छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध मंडी में इस साल एक भव्य और ऐतिहासिक अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की सेवा शर्तों को लेकर बड़ा फैसला...
हिमाचल डैस्क: हिमाचल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर जारी है। छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध मंडी में इस साल एक भव्य और ऐतिहासिक अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की सेवा शर्तों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। कुल्लू जिला में एक युवक घोटा पीकर खेत में 2 घंटे दौड़ता रहा। पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। हिमाचल प्रदेश में बाइक पर रैश ड्राइविंग और खतरनाक स्टंट करने वाले एक युवक पर कार्रवाई की गई है। हरोली क्षेत्र के अंतर्गत टाहलीवाल-संतोषगढ मार्ग पर टाहलीवाल के जिओ पैट्रोल पंप पर लूटपाट व मारपीट मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को पंजाब से धर दबोचा है। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के भटौली कलां स्थित जैनसन एप्लाइंसिज उद्योग के बाहर नाबालिगा का शव रखकर कंपनी प्रबंधन समेत श्रम व ईएसआईसी विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। बद्दी के मल्कुमाजरा में धारा 118 का उल्लंघन कर प्लॉट बेचने का फर्जीवाड़ा सामने आया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
लाहौल-स्पीति में बर्फ का 'कर्फ्यू', घरों में कैद हुए लोग, अटल टनल में 2 फुट हिमपात
हिमाचल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर जारी है, जिससे लाहौल-स्पीति में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी हिमपात के चलते जहां वाहनों के पहिए थम गए हैं तो वहीं लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। क्षेत्र में तापमान शून्य डिग्री सैल्सियस से काफी नीचे चला गया है।
अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव से पहले CM सुक्खू का लगा ऐसा पोस्टर, देखने वाले हुए हैरान
छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध मंडी में इस साल एक भव्य और ऐतिहासिक अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव 27 फरवरी से शुरू होगा और 5 मार्च तक चलेगा। इस महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे, जो इस खास अवसर पर शोभायात्रा में भी शामिल होंगे।
सरकार ने लागू किए नए सेवा नियम, 2003 के बाद नियमित हुए कर्मचारियों को बड़ा झटका!
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की सेवा शर्तों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। हिमाचल प्रदेश भर्ती और सरकारी कर्मचारियों की सेवा की शर्तें अधिनियम, 2024 (2025 का अधिनियम संख्या 23) को 19 फरवरी, 2025 से प्रदेश में लागू कर दिया गया है।
घोटा पीकर खेत में 2 घंटे दौड़ता रहा युवक, बोला-'मुझे मत रोको...मैं मौत के कुएं में मोटरसाइकिल चला रहा हूं'
हिमाचल प्रदेश में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। शिवरात्रि के दिन लोग 'घोटा' (भोले का प्रसाद) आदि ग्रहण करते हैं। कई बार घोटे का असर इतना हो जाता है कि लोग अपने होश तक खो बैठते हैं। ऐसा ही एक मामला कुल्लू जिला के अंतर्गत आते झीड़ी के पास बुधवार को देखने को मिला।
सीएम सुक्खू करेंगे अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव का आगाज, जिला वासियों को देंगे करोड़ों की सौगात
देवभूमि हिमाचल की ऐतिहासिक छोटी काशी अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव-2025 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस सात दिवसीय महापर्व का शुभारंभ मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू 27 फरवरी को करेंगे। महाशिवरात्रि का यह भव्य आयोजन 27 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा, जिसमें देव संस्कृति की झलक और विकास की सौगातें देखने को मिलेंगी।
अनुराग ठाकुर ने साधा निशाना, बोले-AAP के पाप को छुपाने के लिए केजरीवाल ने रोकी CAG रिपोर्ट
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं। नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) की ताजा रिपोर्ट में दिल्ली की आबकारी नीति और शराब की आपूर्ति से जुड़े नियमों के कार्यान्वयन में गंभीर खामियां उजागर हुई हैं।
सोशल मीडिया पर अपलोड किया रैश ड्राइविंग और खतरनाक स्टंट का वीडियो, अब 'बंदा खराब' पर कसा शिकंजा
हिमाचल प्रदेश में बाइक पर रैश ड्राइविंग और खतरनाक स्टंट करने वाले एक युवक पर कार्रवाई की गई है। युवक ने अपनी फेसबुक आईडी ‘मंजुल पनाटू (बंदा खराब)’ से एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें वह सोलन जिले के शमलेम टनल में हाईवे पर खतरनाक तरीके से स्टंट और रैश ड्राइविंग करता हुआ नजर आ रहा था।
टाहलीवाल पैट्रोल पंप से तलवार की नोक पर लूटा था हजारों का कैश, पुलिस ने पंजाब से दबोचे 2 बदमाश
हरोली क्षेत्र के अंतर्गत टाहलीवाल-संतोषगढ मार्ग पर टाहलीवाल के जिओ पैट्रोल पंप पर लूटपाट व मारपीट मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को पंजाब से धर दबोचा है। टाहलीवाल पुलिस की टीम एसएचओ रिंकू सूर्यवंशी की अगुवाई में बीते 4 दिन से पंजाब में दबिश दे रही थी और आखिरकार पंजाब पुलिस के सहयोग से आरोपियों को गढ़शंकर से गिरफ्तार कर लिया गया।
भटौली कलां उद्योग के बाहर नाबालिगा का शव रखकर किया प्रदर्शन
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के भटौली कलां स्थित जैनसन एप्लाइंसिज उद्योग के बाहर नाबालिगा का शव रखकर कंपनी प्रबंधन समेत श्रम व ईएसआईसी विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय मजदूर कांग्रेस महासंघ की अगुवाई में मृतका के परिजनों ने जमकर हंगामा किया व नारेबाजी कर न्याय की गुहार लगाई।
बद्दी में प्लॉट बिक्री में बड़ा फर्जीवाड़ा, 45 परिवारों पर लटकी बेघर होने की तलवार
बद्दी के मल्कुमाजरा में धारा 118 का उल्लंघन कर प्लॉट बेचने का फर्जीवाड़ा सामने आया है। इससे 45 परिवारों पर बेघर होने की तलवार लटक गई है। अपने जीवन की पूरी पूंजी लगाकर मकान बनाए लेकिन अब पता चला है बिल्डर से खरीदी गई जमीन सरकार में निहित हो गई है।