Solan: भटौली कलां उद्योग के बाहर नाबालिगा का शव रखकर किया प्रदर्शन

Edited By Vijay, Updated: 26 Feb, 2025 06:33 PM

protest was held by keeping the dead body of a minor outside industry

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के भटौली कलां स्थित जैनसन एप्लाइंसिज उद्योग के बाहर नाबालिगा का शव रखकर कंपनी प्रबंधन समेत श्रम व ईएसआईसी विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।

बद्दी (ठाकुर): औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के भटौली कलां स्थित जैनसन एप्लाइंसिज उद्योग के बाहर नाबालिगा का शव रखकर कंपनी प्रबंधन समेत श्रम व ईएसआईसी विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय मजदूर कांग्रेस महासंघ की अगुवाई में मृतका के परिजनों ने जमकर हंगामा किया व नारेबाजी कर न्याय की गुहार लगाई। महासंघ के अध्यक्ष विक्रम ठाकुर ने कहा कि इतना बड़ा हादसा होने के 24 घंटे बाद भी न तो श्रम अधिकारी पहुंचे और न ही ईएसआईसी विभाग से कोई आया ताकि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जा सके। हालांकि पुलिस ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ थाना बरोटीवाला के तहत लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस थाना बरोटीवाला के तहत मामले की आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं श्रम विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े होना शुरू हो चुके हैं कि आखिर कैसे नाबालिग बच्चों को उद्योगों में काम पर रखा जा रहा है। श्रम विभाग के अधिकारी अपने कार्यालयों से निकलने को तैयार नहीं हैं जिससे श्रम नियमों की पालना नहीं हो पा रही है। गौरतलब रहे कि बीते दिन देर शाम उद्योग में मशीन की चपेट में आने से नाबालिगा की मौत हो गई थी। मृतका की पहचान मुस्कान पुत्री नन्हे लाल निवासी बरेली, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। विक्रम ठाकुर का कहना है कि श्रम विभाग के अधिकारी उद्योगों की निगरानी रखने में फेल साबित हुए हैं। पहले भी कई बार अधिकारियों को शिकायतें दी गईं कि उद्योगों में नाबालिगों को काम पर रखा जा रहा है लेकिन अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। इसी का नतीजा नाबालिगा की मौत होना है। अगर समय रहते उद्योगों की जांच की होती तो शायद बच्ची की जान बच जाती। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि कंपनी प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!