Edited By Kuldeep, Updated: 16 Feb, 2025 10:43 PM
38वीं नैशनल गेम्स में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछली बार की तुलना में बेहतर रहा। उत्तराखंड में आयोजित हुए नैशनल गेम्स में हिमाचल प्रदेश ने कुल 16 पदक हासिल किए।
हिमाचल डैस्क: 38वीं नैशनल गेम्स में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछली बार की तुलना में बेहतर रहा। उत्तराखंड में आयोजित हुए नैशनल गेम्स में हिमाचल प्रदेश ने कुल 16 पदक हासिल किए। राज्य में एक बार फिर लोगों को बर्फबारी देखने को मिल सकती है। बेशक सोमवार को मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन रात्रि में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिससे 19 व 20 को बर्फबारी व बारिश का दौर बना हुआ है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Himachal: नैशनल गेम्स में 16 पदक प्राप्त कर 22वें स्थान पर रहा हिमाचल
38वीं नैशनल गेम्स में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछली बार की तुलना में बेहतर रहा। उत्तराखंड में आयोजित हुए नैशनल गेम्स में हिमाचल प्रदेश ने कुल 16 पदक हासिल किए।
Weather Update: 19 व 20 को बिजली चमकने व गरज के साथ होगी बर्फबारी व वर्षा
राज्य में एक बार फिर लोगों को बर्फबारी देखने को मिल सकती है। बेशक सोमवार को मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन रात्रि में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिससे 19 व 20 को बर्फबारी व बारिश का दौर बना हुआ है।
Kangra: एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला को मिली 3 आईपीएल मैचों की मेजबानी
बीसीसीआई द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन आईपीएल-2025 के शैड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इसके तहत एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला को 3 आईपीएल मैचों की मेजबानी करने का मौका मिला है।
Kangra: त्रियुंड में ट्रैकिंग पर गया विदेशी पर्यटक लापता, रैस्क्यू टीम रवाना
जिला प्रशासन की ओर से ऊंचाई वाले ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद जान जोखिम में डालकर ट्रैकिंग करने वाले पर्यटक बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को एक और मामला सामने आया है।
Shimla: पीजीटी शिक्षकों के 700, एनटीटी के 6200 पद भरने की भर्ती प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
हिमाचल प्रदेश में पीजीटी शिक्षकों के 700 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा एनटीटी के 6200 पद भरने की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इस संबंध में प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है। निर्णय लेने के साथ ही प्रदेश सरकार जल्द इस दिशा में कवायद शुरू करेगी।
Shimla: बीएड व एमए एजुकेशन की फिजिकल काऊंसलिंग का बदला शैड्यूल
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के सैंटर फॉर डिस्टैंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई)/इक्डोल ने बीएड व एमए एजुकेशन कोर्सिज में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को अतिरिक्त समय दिया है। इसके अलावा काऊंसलिंग शैड्यूल में भी बदलाव किया गया है।
Himachal: जयराम ठाकुर ने साधा निशाना, बोले-प्रदेश में दनदना रहा खनन माफिया, पुलिस कर रही कार्रवाई से किनारा
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में हर तरह का माफिया दनदना रहा है और आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। ऐसा लगता है कि सरकार का इकबाल खत्म हो गया है और माफिया राज हावी है।
Mandi: हल्यातर के सैनिक का देहरादून में हार्ट अटैक से निधन, डेढ़ साल के मासूम के सिर से उठा पिता का साया
उत्तराखंड के देहरादून में ड्यूटी के दौरान मंडी जिले के बल्ह क्षेत्र की ग्राम पंचायत हल्यातर के 26 वर्षीय जवान बसंत सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। सैनिक अपने पीछे अपनी पत्नी व डेढ़ वर्षीय बेटे शौर्य को छोड़ गया है।
Himachal: चम्बा में अब कंधवारा व डांड में मिले पाकिस्तान की पार्टी के झंडे
उपमंडल सलूणी के चांदल के बाद अब कंधवारा व डांड में भी पाकिस्तान की एक राजनीति पार्टी के झंडे पेड़ पर लटके मिले हैं। झंडे के बारे में जैसे ही पुलिस थाना किहार को सूचना मिली तो दोनों जगहों पर पुलिस की टीम ने कानूनी कार्रवाई करते हुए झंडों को कब्जे में लिया।
Kullu: ऊझी घाटी के नथान गांव में भीषण अग्निकांड, लाखों की संपत्ति जलकर राख
ऊझी घाटी स्थित नथान गांव में रविवार को एक मकान में भीषण आग लग गई। इस घटना परिवार को करीब 10 लाख रुपए का नुक्सान हो गया। जानकारी के अनुसार ये मकान मोहन लाल का था। जैसे ही मकान में आग लगी तो गांव में अफरा-तफरी मच गई।