Edited By Kuldeep, Updated: 16 Feb, 2025 09:30 PM
![shimla national games himachal 16 medals](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_21_29_394422171games-ll.jpg)
38वीं नैशनल गेम्स में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछली बार की तुलना में बेहतर रहा। उत्तराखंड में आयोजित हुए नैशनल गेम्स में हिमाचल प्रदेश ने कुल 16 पदक हासिल किए।
शिमला (अभिषेक): 38वीं नैशनल गेम्स में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछली बार की तुलना में बेहतर रहा। उत्तराखंड में आयोजित हुए नैशनल गेम्स में हिमाचल प्रदेश ने कुल 16 पदक हासिल किए। इन पदकों के दम पर नैशनल गेम्स की पदक तालिका की सूची में हिमाचल 22वें स्थान पर रहा। हिमाचल के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण पदक, 3 रजत और 9 कांस्य पदक हासिल किए और यह स्थान हासिल किया। इसी के साथ हिमाचल का प्रदर्शन पिछली बार से बेहतर रहा है।
इस बार महिला कबड्डी व महिला हैंडबाल स्पर्धाओंं में हिमाचल प्रदेश की टीम ने 1-1 स्वर्ण पदक जीते, जबकि जिला मंडी के जोगिंद्रनगर से संबंध रखने वाले एथलीट सावन बरवाल ने 2 स्वर्ण पदक अपने नाम किए। उन्होंने 5 हजार मीटर व 10 हजार मीटर दौड़ स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते। इसके अलावा बॉक्सिंग स्पर्धा में हिमाचल के बॉक्सर्स 57 किलोग्र्राम वेट वर्ग में आशीष नेगी व विनाक्षी धौटा ने 1-1 रजत पदक जीते, जबकि जूडो स्पर्धा में 70 किलोग्राम से कम वेट वर्ग में हिमाचल प्रदेश की इमुनागांबी ने 1 रजत पदक हासिल किया।
इसी तरह कबड्डी व नैटबाल में 1-1 कांस्य पदक के अलावा हिमाचल प्रदेश ने बॉक्सिंग में 3 कांस्य, रैसलिंग में 2 कांस्य, वुशू में 2 कांस्य पदक जीते। रैसलिंग में 62 किलोग्राम वेट वर्ग में खुशी व 68 किलोग्राम वेट वर्ग में सोनिका ने कांस्य पदक जीते, जबकि वुशू खेल में हिमाचल की मधु व दिव्या ने 1-1 कांस्य पदक जीता। हालांकि हिमाचल प्रदेश ने राफ्टिंग डैमो गेम में भी पदक अपने नाम किए हैं। इसमें मिक्स इवैंट में 1 रजत पदक और 3 कांस्य पदक शामिल हैं, लेकिन डैमो गेम में जीते हुए पदकों को पदक तालिका में आधिकारिक रूप से शामिल नहीं किया जाता है, जिसके चलते इन पदकों को पदक तालिका में नहीं दर्शाया गया है।
पिछले वर्ष हुई नैशनल गेम्स में हिमाचल प्रदेश की झोली में 4 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक और 5 कांस्य पदक मिलाकर कुल 11 पदक जीते थे, लेकिन इस बार वर्ष 2025 में हुए नैशनल गेम्स में हिमाचल की पदकों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। बीते वर्ष हुई नैशनल गेम्स में हिमाचल प्रदेश से 147 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था और इस बार प्रतिभागियों की संख्या 224 रही। हालांकि हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस बार बीते वर्षों की तुलना में बेहतर रहा, लेकिन कई खेलों में खिलाड़ी पदक से चूक गए।
हिमाचल प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर और कोच की कमी दूर हुई तो पदकों की संख्या और बढ़ सकती है : भंडारी
हिमाचल प्रदेश ओलिंपिक संघ के महासचिव राजेश भंडारी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों ने नैशनल गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि हिमाचल प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी को दूर किए जाने से और कोच की कमी को दूर किए जाने पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन में और निखार आ सकता है और पदकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। हिमाचल में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने इस बार नैशनल गेम्स की मेजबानी की थी और वहां पर बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में खेल ढांचा मजबूत करने की जरूरत है।
उत्तराखंड राज्य हिमाचल की तरह छोटा होने के बावजूद 7वें स्थान पर रहा
38वीं नैशनल गेम्स में सर्विसिज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने पहला, महाराष्ट्र ने दूसरा और हरियाणा ने तीसरा स्थान हासिल किया। उत्तराखंड राज्य हिमाचल की तरह छोटा होने के बावजूद 24 स्वर्ण, 35 रजत और 44 कांस्य पदक प्राप्त कर पदक तालिका में 7वें स्थान पर रहा है।