Shimla: पीजीटी शिक्षकों के 700, एनटीटी के 6200 पद भरने की भर्ती प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

Edited By Kuldeep, Updated: 16 Feb, 2025 07:25 PM

shimla teacher recruitment

हिमाचल प्रदेश में पीजीटी शिक्षकों के 700 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा एनटीटी के 6200 पद भरने की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इस संबंध में प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है।

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में पीजीटी शिक्षकों के 700 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा एनटीटी के 6200 पद भरने की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इस संबंध में प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है। निर्णय लेने के साथ ही प्रदेश सरकार जल्द इस दिशा में कवायद शुरू करेगी। इसके अलावा कर्मचारियों के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। जानकारी के अनुसार सरकार ने शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के 15 हजार पदों को भरने का निर्णय लिया है। अब शिक्षकों के 3200 पद बैचवाइज भरे गए हैं जबकि 2800 से अधिक पद राज्य चयन आयोग के माध्यम से भरे जा रहे हैं। आगामी समय में पीजीटी शिक्षकों व एनटीटी के पदों को भरने की भर्ती प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। बताते हैं कि बीते दिनों में सीधी भर्ती के अलावा पदोन्नति के माध्यम से भी हजारों पद भरे गए हैं। इसी प्रकार कॉलेज स्तर की शिक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 120 कॉलेज प्रिंसीपल और 483 सहायक प्रोफैसरों की नियुक्ति की गई है।

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की ओर से रविवार को यहां जारी बयान में कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश में विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण और समावेशी शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए अनेक नवोन्मेषी पहल की हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों के कलस्टर बनने के फलस्वरूप विद्यार्थियों और अध्यापकों दोनों की संख्या बढ़ी है और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सुविधा सुनिश्चित हुई है। राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल भी स्थापित किए जा रहे हैं। सरकार द्वारा 6297 प्राइमरी स्कूलों में प्री-स्कूल कक्षाएं आरंभ की गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने विधवा, निराश्रित, परित्यक्त और दिव्यांग महिलाओं के बच्चों की शिक्षा और कल्याण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना भी शुरू की है। इस योजना के लिए 53.21 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने डा. वाईएस परमार विद्यार्थी ऋण योजना शुरू की है। इस योजना के तहत छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए महज एक प्रतिशत की मामूली ब्याज दर पर 20 लाख रुपए तक का ऋण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में कृषि और बागवानी को एक अतिरिक्त विषय के रूप में जोड़ा गया है, साथ ही स्कूलों में कलस्टर सिस्टम शुरू किया गया है। खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि, आहार और यात्रा भत्तों में वृद्धि की गई है।

मेधावी विद्यार्थियों को 11,552 टैबलेट किए गए प्रदान
शिक्षा मंत्री ने बताया कि श्रीनिवास रामानुजन विद्यार्थी योजना के अंतर्गत 10वीं व 12वीं तथा काॅलेजों के मेधावी विद्यार्थियों को 11,552 टैबलेट प्रदान किए गए हैं। टैबलेट प्रदान करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि विद्यार्थी पाठ्यक्रम के साथ-साथ डिजिटल साक्षरता भी हासिल करें और भविष्य की नवीन तकनीकों का उपयोग करने में सक्षम बन सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं प्रशासनिक कार्यों में डिजिटलीकरण को बढ़ावा प्रदान करने के प्रयासों के अंतर्गत प्राथमिक स्कूल शिक्षकों को टैबलेट प्रदान किए जा रहे हैं। इसके तहत कुल 17,510 शिक्षकों को टैबलेट प्रदान किए जाएंगे। शिक्षा में गुणवत्ता के उद्देश्य से प्रदेश के 850 शिक्षण संस्थानों को उत्कृष्ट संस्थानों के रूप में अधिसूचित किया गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!