सीएम सुक्खू बोले-पूर्व सरकार के ब्याज को चुकाने के लिए लेना पड़ रहा कर्ज, 3 दिन साफ, 29 से फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 25 Jan, 2025 10:57 PM

himachal top 10 news

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हालांकि मौजूदा सरकार को सत्ता में आए हुए दो वर्ष ही हुए हैं, लेकिन स्थिति ऐसी है कि पिछले कर्जों के मूलधन और ब्याज को चुकाने के लिए कर्ज लिया जा रहा है।

हिमाचल डैस्क: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हालांकि मौजूदा सरकार को सत्ता में आए हुए दो वर्ष ही हुए हैं, लेकिन स्थिति ऐसी है कि पिछले कर्जों के मूलधन और ब्याज को चुकाने के लिए कर्ज लिया जा रहा है। आजकल मौसम के अजब-गजब ढंग हो गए हैं। दिन में धूप खिलने से ऊना प्रदेश में सबसे अधिक गर्म हो जाता है, वहीं रात्रि में यहां का न्यूनतम तापमान शिमला से भी नीचे पहुंच जाता है। यानी ऊना की रातें शिमला से भी सर्द हो गई हैं।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Kangra: सीएम सुक्खू ने साधा निशाना, बोले-पूर्व सरकार के ब्याज को चुकाने के लिए लेना पड़ रहा कर्ज
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हालांकि मौजूदा सरकार को सत्ता में आए हुए दो वर्ष ही हुए हैं, लेकिन स्थिति ऐसी है कि पिछले कर्जों के मूलधन और ब्याज को चुकाने के लिए कर्ज लिया जा रहा है।

Weather Update: 3 दिन साफ, 29 से फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
आजकल मौसम के अजब-गजब ढंग हो गए हैं। दिन में धूप खिलने से ऊना प्रदेश में सबसे अधिक गर्म हो जाता है, वहीं रात्रि में यहां का न्यूनतम तापमान शिमला से भी नीचे पहुंच जाता है। यानी ऊना की रातें शिमला से भी सर्द हो गई हैं।

Himachal: आपदा प्रबंधन में अहम भूमिका निभाने वाले 3 अधिकारी-कर्मचारी राष्ट्रपति पदक से सम्मानित
गणतंत्र दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के 3 अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्रपति पदक सम्मान मिला है। उक्त तीनों गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा व अग्निशमन सेवा में कार्यरत हैं। उन्हें यह सम्मान उनके द्वारा आपदा प्रबंधन, नागरिक सुरक्षा और संकट के समय अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया।

Kullu: पर्यटन नगरी मनाली में घर में लगी आग, जिंदा जला व्यक्ति
हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में एक दुखद घटना घटी, जिसमें एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार रात को हुई थी, और मृतक की पहचान 50 वर्षीय ईश्वर दास के रूप में हुई है।

 Shimla: एचपीयू में चल रहे एड ऑन कोर्सिज में फरवरी में शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में चल रहे एड ऑन कोर्सिज में फरवरी माह में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। 6 माह वाले एड कोर्सिज में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को मौका मिलेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीते वर्ष अगस्त माह में कई एड ऑन/शॉर्ट टर्म/स्किल डिवैल्पमैंट कोर्सिज शुरू किए थे।

Chamba: लूणा में हाईड्रो पावर प्रोजैक्ट प्रबंधन के खिलाफ स्थानीय युवाओं की नारेबाजी, जानें क्या है मामला
पठानकोट-भरमौर एनएच पर लूणा पुल के समीप चिरचिंड हाईड्रो पावर प्रोजैक्ट 5 मैगावाट द्वारा पंचायत में हाजिर न होने पर स्थानीय लोगों व युवक मंडल ने आक्रोश जताया है। इस दौरान कंपनी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।

Mandi: टैंट हाऊस के स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का नुक्सान
नगर निगम मंडी के नेला वार्ड में स्थित औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को एक टैंट हाऊस के स्टोर में आग लगने से लाखों रुपए का सामान राख हो गया। दमकल विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

Shimla: छात्रों के पाठ्यक्रम में जुड़ा नया चैप्टर, मिलेगी इन नियमों की जानकारी
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 11वीं और 12वीं कक्षा के सिलेबस में सड़क सुरक्षा के नए चैप्टर शामिल किए हैं। इस दौरान अंग्रेजी विषय में सड़क सुरक्षा का एक-एक चैप्टर शामिल किया गया है। इसमें 11वीं कक्षा के अंग्रेजी की बुक स्नैपशॉट में द ट्रैवलर प्लैज और 12वीं कक्षा में रोड सेफ्टी फॉर ए सेफर टूमारो चैप्टर शामिल किए गए हैं।

Shimla: राज्यपाल ने प्रदेश सरकार को चेताया, बोले-भांग का हो केवल औषधीय उपयोग
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने भांग की खेती को लेकर प्रदेश सरकार को चेताया है। उन्होंने कहा कि भांग की खेती का केवल औषधीय उपयोग होना चाहिए, तभी बात बन सकती है। यह बात उन्होंने शनिवार को शिमला में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कही।

Shimla: कांग्रेस सरकार ने विकास के नाम पर 2 वर्ष में लिया 30 हजार करोड़ का कर्ज : जयराम
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकारने विकास के नाम पर 2 वर्ष में 30 हजार करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज लिया है। इसके बावजूद प्रदेश में विकास की गति पर विराम लगा है तथा आम आदमी करों के बोझ तले दबाया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!