Edited By Kuldeep, Updated: 25 Jan, 2025 09:42 PM
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में चल रहे एड ऑन कोर्सिज में फरवरी माह में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। 6 माह वाले एड कोर्सिज में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को मौका मिलेगा।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में चल रहे एड ऑन कोर्सिज में फरवरी माह में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। 6 माह वाले एड कोर्सिज में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को मौका मिलेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीते वर्ष अगस्त माह में कई एड ऑन/शॉर्ट टर्म/स्किल डिवैल्पमैंट कोर्सिज शुरू किए थे। इन कोर्सिज में कुछ ऐसे कोर्सिज भी हैं, जिनकी अवधि 6 माह की है। ऐसे में अगस्त व सितम्बर माह में प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों को 6 माह का कोर्स पूरा होने वाला है, ऐसे मेें अगले सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में इन दिनों शीतकालीन अवकाश चल रहा है। अवकाश 18 फरवरी तक चलेगा। इसके बाद शैक्षणिक कार्य शुरू होने पर विश्वविद्यालय प्रशासन विभिन्न एड ऑन कोर्सिज में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी करेगा। इसके बाद इन कोर्सिज में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को प्रवेश मिलेगा।
प्रवेश मैरिट के आधार पर मिलेगा। एड ऑन/शॉर्ट टर्म/स्किल डिवैल्पमैंट कोर्सिज सर्टीफिकेट, डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा व पीज डिप्लोमा कोर्सिज के तौर पर शुरू किए हैं। अब इनमें से जो कोर्स 6 माह की अवधि वाले हैं, उनमें प्रवेश के लिए उम्मीदवार फरवरी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने पर आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा कई नए कोर्स शुरू करने की योजना है जोकि अगले सत्र से शुरू होंगे।
शीतकालीन अवकाश के बाद शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया : प्रो. शिवराम
प्रो. बीके शिवराम, डीन ऑफ स्टडीज हिप्र विश्वविद्यालय का कहना है कि 6 माह की अवधि वाले एड ऑन कोर्सिज में प्रवेश प्रक्रिया शीतकालीन अवकाश के बाद शुरू की जाएगी।