Edited By Kuldeep, Updated: 07 Jan, 2025 10:30 PM
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप शाम 5:14 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गई। भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर पांच किलोमीटर नीचे मापा गया।
हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप शाम 5:14 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गई। भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर पांच किलोमीटर नीचे मापा गया। हालांकि, इन झटकों से अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। हिमाचल में शीतलहर का प्रकोप जारी है। शिमला और मनाली समेत अन्य पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद मंगलवार को धूप खिली है हालांकि मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा जनजीवन को प्रभावित कर रहा है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Earthquake: फिर कांपी हिमाचल की धरती, भूकंप के झटके हुए महसूस
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप शाम 5:14 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गई। भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर पांच किलोमीटर नीचे मापा गया। हालांकि, इन झटकों से अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
Weather update: 10 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना, 4 जिलों में पारा शून्य से नीचे
हिमाचल में शीतलहर का प्रकोप जारी है। शिमला और मनाली समेत अन्य पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद मंगलवार को धूप खिली है हालांकि मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा जनजीवन को प्रभावित कर रहा है।
Chamba: फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार बैंक कर्मचारी 4 दिन के रिमांड पर भेजा
बनीखेत स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा में खातों से बिना जानकारी के पैसे निकालने के आरोप में गिरफ्तार कर्मचारी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया।
Una: अवैध संबंधों के चलते 3 बच्चों की मां ने आशिक संग मिलकर किया पति की हत्या का प्रयास
हरोली थाना क्षेत्र के एक गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें एक महिला जिसके तीन बच्चे हैं, ने अपने आशिक के साथ मिलकर पति को जान से मारने का षड्यंत्र रचा और फिर पति को मौत के घाट उतारने की कोशिश भी की।
Shimla: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे से की मुलाकात
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। ये एक शिष्टाचार भेंट थी। इस दौरान उन्होंने सरकार के कामकाज का ब्यौरा दिया व बताया कि चुनाव में जो गारंटिया दी थीं, उन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है।
Solan: बासमती चावल का सैंपल फेल, खाने के लिए है अनसेफ
एक नामी कंपनी के बासमती चावल का सैंपल जांच में फेल हो गया है। यह खाने के लिए अनसेफ पाया गया और चावल के सैंपल में भारी मात्रा में कीड़े पाए गए हैं। विभाग ने दुकानदार को चावल की बिक्री करने से मना कर दिया है।
Mandi: जिंदा जला कमरे में सो रहा 46 वर्षिय हरिया राम, मौके पर बुलाई फोरैंसिक टीम
बल्ह विधानसभा क्षेत्र के चक्कर में एक व्यक्ति की जिंदा जल जाने से मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार परिजनों ने बताया है कि चक्कर निवासी पवन कुमार पुत्र हरिया राम (46) कमरे में हीटर लगाकर सोया करता था।
Shimla: बर्फबारी से अवरुद्ध कुफरी-नारकंडा हाईवे किया बहाल, प्रशासन ने वाहन चालकों से की ये अपील
ऊपरी शिमला में बर्फबारी के चलते अवरुद्ध हुआ कुफरी-नारकंडा राष्ट्रीय राजमार्ग-5 मंगलवार को दोपहर बाद तक वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो गया है, लेकिन सड़क पर अभी भी फिसलन बरकरार है, ऐसे में प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
Himachal: अब पुलिस चौकियों में दर्ज होगी FIR दर्ज, सरकार देगी अधिकार
प्रदेश सरकार बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस थानों को जनसंख्या, भौगोलिक कारक, ग्रामीण और शहरी आधार पर वर्गीकृत करेंगी, साथ ही इनकी कार्यक्षमता को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक स्टाफ भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
Himachal: सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, 2 थानों में FIR दर्ज
सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी और प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शिमला शहर के सदर थाने सहित 2 थानों में एफआईआर दर्ज की है।