Edited By Kuldeep, Updated: 07 Jan, 2025 08:44 PM
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। ये एक शिष्टाचार भेंट थी। इस दौरान उन्होंने सरकार के कामकाज का ब्यौरा दिया व बताया कि चुनाव में जो गारंटिया दी थीं, उन्हें चरणबद्ध...
शिमला (ब्यूरो): उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। ये एक शिष्टाचार भेंट थी। इस दौरान उन्होंने सरकार के कामकाज का ब्यौरा दिया व बताया कि चुनाव में जो गारंटिया दी थीं, उन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने संगठन के मसले पर भी चर्चा की।