Chamba: फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार बैंक कर्मचारी 4 दिन के रिमांड पर भेजा

Edited By Kuldeep, Updated: 07 Jan, 2025 10:01 PM

bank employee arrested on charges of fraud sent on 4 day remand

बनीखेत स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा में खातों से बिना जानकारी के पैसे निकालने के आरोप में गिरफ्तार कर्मचारी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया।

डल्हौजी/बनीखेत (शमशेर/पार्थ): बनीखेत स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा में खातों से बिना जानकारी के पैसे निकालने के आरोप में गिरफ्तार कर्मचारी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। रिमांड के दौरान कर्मचारी से गहनता से पूछताछ की जाएगी। बैंक कर्मचारी पर 4.60 करोड़ रुपए की राशि निकालने का आरोप है।

फर्जीवाड़े के मामले में पुलिस ने आरोपी बैंक कर्मचारी को बीते सोमवार को गिरफ्तार किया था। इससे पूर्व भी कर्मचारी को पूछताछ के लिए थाना बुलाया जाता रहा है, जिसमें उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए भी अर्जी दाखिल की थी। बताया जा रहा है कि कर्मचारी खाताधारकों की जानकारी के बगैर खातों से राशि निकाल लेता था और उस राशि को शेयर बाजार में लगा देता था, जिसके बाद प्रभावित खाताधारकों ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ डल्हौजी जगबीर सिंह ने बताया कि बैंक कर्मचारी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 4 दिन के रिमांड पर भेजा गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!