चम्बा के सुरंगानी में भीषण अग्निकांड, पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय की भूमि पर नहीं बनेगा पर्यटन गांव, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Vijay, Updated: 24 Nov, 2024 08:31 PM

himachal top 10 news

स्मार्टफोन ने हमारी जीवनशैली को बहुत ही सरल और सुविधाजनक बना दिया है। चम्बा ​जिला के अंतर्गत आते सुरंगानी की ग्राम पंचायत ब्याणा के एनएचपीसी कालोनी में...

हिमाचल डैस्क: स्मार्टफोन ने हमारी जीवनशैली को बहुत ही सरल और सुविधाजनक बना दिया है। चम्बा ​जिला के अंतर्गत आते सुरंगानी की ग्राम पंचायत ब्याणा के एनएचपीसी कालोनी में शनिवार देर रात अग्निकांड में लाखों की संपदा राख हो गई। हाईकोर्ट ने पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय की भूमि पर  पर्यटन गांव के निर्माण पर रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने डाॅ. राकेश कुमार शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक ‘लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवनवृत्त’ का विमोचन किया। किन्नौर के कम्बा संपर्क सड़क मार्ग पर एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से वाहन सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हो गए। राज्य स्तरीय सहकारी समारोह के दौरान हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। मनाली के पारशा गांव में काठकुणी शैली के एक मकान में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ। यूएमबी पीजैंट्स मिसेज इंडिया की फर्स्ट रनरअप रहीं अक्षिता शर्मा का शिमला पहुंचने पर स्थानीय लोगों व परिजनों ने स्वागत किया। पुलिस थाना बद्दी के तहत सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। राजगढ़ पुलिस थाना के अंतर्गत पुलिस की स्पैशल टीम ने एक गाड़ी से चरस की बड़ी खेप बरामद की है।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

आईजीएमसी शिमला के सर्वे में बड़ा खुलासा, फोन का ज्यादा प्रयोग उड़ा रहा लोगों की नींद
स्मार्टफोन ने हमारी जीवनशैली को बहुत ही सरल और सुविधाजनक बना दिया है, लेकिन इसके अत्यधिक उपयोग के कारण कई स्वास्थ्य समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं। आंखों में जलन, नींद में कमी, सर्वाइकल और मांसपेशियों में दर्द, और मानसिक तनाव जैसे विकार अब आम हो गए हैं।

सुरंगानी की NHPC कलोनी में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 8 क्वार्टर जलकर राख
चम्बा ​जिला के अंतर्गत आते सुरंगानी की ग्राम पंचायत ब्याणा के एनएचपीसी कालोनी में शनिवार देर रात अग्निकांड में लाखों की संपदा राख हो गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है। 

पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय की भूमि पर नहीं बनेगा पर्यटन गांव, हाईकोर्ट ने लगाई रोक
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने पर्यटन विभाग के नाम हस्तांतरित की गई पालमपुर स्थित चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय की 112 हैक्टेयर भूमि के मामले में बड़ा आदेश दिया है। कोर्ट ने पर्यटन विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वह उक्त भूमि पर किसी भी प्रकार का निर्माण न करे। 

सीएम सुक्खू ने किया सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रविवार को ओक ओवर शिमला में डाॅ. राकेश कुमार शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक ‘लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवनवृत्त’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने लेखक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि...

किन्नौर में बोलेरो गाड़ी के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत, 2 गंभीर घायल
किन्नौर के कम्बा संपर्क सड़क मार्ग पर एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से वाहन सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार रविवार को एक बोलेरो कैंपर वाहन बड़ा कम्बा से भावानगर की ओर जा रहा था कि अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। 

यूएमबी पीजैंट्स मिसेज इंडिया की फर्स्ट रनरअप अक्षिता पहुंचीं शिमला, सीएम सुक्खू से की भेंट
यूएमबी पीजैंट्स मिसेज इंडिया की फर्स्ट रनरअप रहीं अक्षिता शर्मा का शिमला पहुंचने पर स्थानीय लोगों व परिजनों ने स्वागत किया। शिमला में अक्षिता मीडिया से भी रू-ब-रू हुईं और उन्होंने प्रतियोगिता को लेकर अनुभवों को सांझा किया।

मुकेश अग्निहोत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले-हिमाचल की संपत्तियों की रक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध
सुंदरनगर के कनैड पंचायत के तरोट में आयोजित राज्य स्तरीय सहकारी समारोह के दौरान हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष ने हमेशा प्रदेश के हितों के साथ खिलवाड़ किया है। जब प्रदेश की जनता ने विपक्षी नेतृत्व को नकार दिया...

मनाली के पारशा गांव में एक मकान को लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान
मनाली के पारशा गांव में काठकुणी शैली के एक मकान में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ। आग की घटना से आसपास के इलाके में भी भय का माहौल बन गया, क्योंकि इस क्षेत्र में पानी की भारी कमी है, जिससे आग पर काबू पाने में काफी कठिनाई आई। 

टक्कर के बाद बाइक सवार के पेट पर चढ़ा बस का टायर, दर्दनाक मौत
पुलिस थाना बद्दी के तहत सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रवीण कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी सोलन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार प्रवीण कुमार बाइक पर सवार होकर जा रहा था। जैसे ही वह लाल बत्ती चौक के पास पहुंचा तो एक तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी...

राजगढ़ में पुलिस ने गाड़ी से पकड़ी नशे की बड़ी खेप, चालक गिरफ्तार
राजगढ़ पुलिस थाना के अंतर्गत पुलिस की स्पैशल टीम ने एक गाड़ी से चरस की बड़ी खेप बरामद की है। इस संदर्भ में गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!