Mandi: मुकेश अग्निहोत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले-हिमाचल की संपत्तियों की रक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध

Edited By Vijay, Updated: 24 Nov, 2024 07:09 PM

deputy cm mukesh agnihotri

सुंदरनगर के कनैड पंचायत के तरोट में आयोजित राज्य स्तरीय सहकारी समारोह के दौरान हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला।

सुंदरनगर (सोनी): सुंदरनगर के कनैड पंचायत के तरोट में आयोजित राज्य स्तरीय सहकारी समारोह के दौरान हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष ने हमेशा प्रदेश के हितों के साथ खिलवाड़ किया है। जब प्रदेश की जनता ने विपक्षी नेतृत्व को नकार दिया तो अब वे हिमाचल को बदनाम करने में जुट गए हैं। अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार हिमाचल भवन सहित प्रदेश की संपत्तियों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

चालक-परिचालकों को मार्च माह मिलेंगे ओवरटाइम के 100 करोड़
मुकेश अग्निहोत्री ने जानकारी दी कि हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के कर्मचारियों को वेतन और पैंशन समय पर उपलब्ध करवाई जा रही है, साथ ही चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लगभग 9 करोड़ रुपए के बकाया बिल भी क्लीयर कर दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि चालकों और परिचालकों के ओवरटाइम भुगतान पर आगामी मार्च तक 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने विपक्ष से अपील की कि वे कर्मचारियों को भड़काने का प्रयास बंद करें।

महिला सशक्तिकरण के लिए सहकारिता में आरक्षण
मुकेश अग्निहोत्री ने सहकारिता क्षेत्र में महिलाओं को आरक्षण प्रदान करने की बात कही। उन्होंने इसे प्रदेश मंत्रिमंडल के समक्ष लाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सहकारिता के माध्यम से प्रदेश को सशक्त किया जा सकता है। जो सहकारी सभाएं पूरी तरह हिमाचली सदस्यों के साथ संचालित होती हैं, उन्हें भूमि उपलब्ध करवाने पर भी विचार किया जाएगा।

जल शक्ति विभाग को सहकारी बैंकों से जोड़ने की पहल
मुकेश अग्निहोत्री ने जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए कि इसके बैंक खाते सहकारी बैंकों में खोले जाएं। उन्होंने ऋण धारकों से अपील की कि वे समय पर अपनी किस्तों का भुगतान करें ताकि सहकारिता क्षेत्र मजबूत हो सके। साथ ही, सहकारी बैंकों को उदारतापूर्वक ऋण देने पर जोर दिया।

पानी के बिलों में पिछली बकाया राशि नहीं की जाएगी वसूल
पानी के बिलों को लेकर विपक्ष के दुष्प्रचार पर प्रतिक्रिया देते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में केवल 100 रुपए की निश्चित राशि तय की गई है। साथ ही, पिछली बकाया राशि वसूलने पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने निर्देश दिए कि पानी के बिलों पर सरकारी उपदान का स्पष्ट उल्लेख किया जाए।

सहकारी सभाओं को कम्प्यूटरीकृत करने का लिया फैसला
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश की सभी प्राथमिक सहकारी सभाओं को कम्प्यूटरीकृत करने का फैसला लिया गया है। इस पर 80 करोड़ रुपए का खर्च आएगा, जिसमें से 40 करोड़ रुपए कम्प्यूटर स्थापना पर खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह कदम सहकारिता क्षेत्र में पारदर्शिता और तेजी सुनिश्चित करेगा।

अनैतिक कार्यों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
मुकेश अग्निहोत्री ने सहकारी क्षेत्र में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए अनैतिक गतिविधियों में संलग्न लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सहकारिता एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जिससे हर चौथा व्यक्ति जुड़ा हुआ है। इसके माध्यम से लोगों का भरोसा बनाए रखना सरकार की प्राथमिकता है।

प्रियंका गांधी को दी बधाई
मुकेश अग्निहोत्री ने प्रियंका गांधी को लोकसभा चुनाव में मिली सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि यह सहकारिता और संगठन के बेहतर समन्वय का परिणाम है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!