नगर परिषद के उपचुनाव में वार्ड नंबर-8 से प्रभात किरण विजयी

Edited By Vijay, Updated: 17 Nov, 2019 08:31 PM

city council by election

नगर परिषद नालागढ़ के वार्ड नंबर-8 बस्सियांवाला के लिए रविवार को हुए उपचुनाव में प्रभात किरण पत्नी रजनीश मेहता निवासी वार्ड नंबर-8 को विजयी घोषित किया गया। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने दी।

नालागढ़ (आदित्य): नगर परिषद नालागढ़ के वार्ड नंबर-8 बस्सियांवाला के लिए रविवार को हुए उपचुनाव में प्रभात किरण पत्नी रजनीश मेहता निवासी वार्ड नंबर-8 को विजयी घोषित किया गया। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने दी। उन्होंने कहा कि प्रभात किरण ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी अनुराधा पत्नी बलदेव को 60 मतों से पराजित किया।
PunjabKesari, SDO Nalagarh Image

उन्होंने बताया कि प्रभात किरण को कुल 642 मतों में से 255 तथा अनुराधा को 195 मत प्राप्त हुए जबकि 10 मत नोटा को गए तथा कोई भी मत अस्वीकृत नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मोनिका रतन पत्नी अजय रतन को 132 तथा पूजा पत्नी राजेश कुमार कुल 50 मत प्राप्त हुए।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!