Edited By Updated: 18 Oct, 2016 01:18 AM

भारत की प्रसिद्ध औद्योगिक कंपनी द्वारा बनाए गए सोने एवं हीरे के गहने देशभर में प्रसिद्ध हंै। इन दिनों तनिष्क होशियारपुर द्वारा फगवाड़ा रोड ईजी-डे स्टोर के पास करवाचौथ पर विशेष डिस्काऊंट दिया जा रहा है।
हमीरपुर : भारत की प्रसिद्ध औद्योगिक कंपनी द्वारा बनाए गए सोने एवं हीरे के गहने देशभर में प्रसिद्ध हंै। इन दिनों तनिष्क होशियारपुर द्वारा फगवाड़ा रोड ईजी-डे स्टोर के पास करवाचौथ पर विशेष डिस्काऊंट दिया जा रहा है। तनिष्क शोरूम होशियारपुर के मैनेजर कुनाल ने बताया कि करवाचौथ के मौके पर अपने ग्राहकों को सोने के गहनों की बनवाई पर 25 प्रतिशत तथा हीरे के गहनों की खरीद पर भी 25 प्रतिशत छूट दी जा रही है। यह ऑफर 19 अक्तूबर तक लागू होगा तथा तनिष्क शोरूम में अमेरिकन एक्सप्रैस कार्ड से खरीददारी की सुविधा भी उपलब्ध है।