Edited By Vijay, Updated: 22 May, 2025 10:53 PM
राज्य में एक बार फिर मौसम उग्र रूप धारण कर सकता है। ऑप्रेशन सिंदूर के एक पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो पर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर हिमाचल...
हिमाचल डैस्क: राज्य में एक बार फिर मौसम उग्र रूप धारण कर सकता है। ऑप्रेशन सिंदूर के एक पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो पर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर हिमाचल प्रदेश के विकास और हितों को लेकर महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। बद्दी पुलिस ने 13 राज्यों के लोगों की शिकायत पर दर्ज एक बडे़ साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश किया है। सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि चाहे 1965 का युद्ध हो, 1971 या फिर कारगिल का युद्ध हो, हर बार भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई है। सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते कभी भी नाथपा झाखड़ी जलविद्युत परियोजना से पानी छोड़ा जा सकता है। जिला सिरमौर के विद्युत मंडल पांवटा साहिब के उपमंडल पुरूवाला में बिजली बोर्ड के 2 जेई सहित 4 कर्मियों से मारपीट का मामला सामने आया है। कुल्लू जिला की प्रसिद्ध मणिकर्ण घाटी में उस समय हड़कंप मचा दिया जब पार्वती नदी के तेज बहाव में 2 पर्यटक बह गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर से वर्चुअली हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित ऐतिहासिक बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Himachal Weather: तेज हवाएं, ओलावृष्टि और बिजली की गर्जना से कांपेगा प्रदेश, 4 दिन का अलर्ट जारी
राज्य में एक बार फिर मौसम उग्र रूप धारण कर सकता है, जिसके लिए मौसम विभाग ने 2 दिन ऑरैंज अलर्ट और उसके बाद 2 दिन यैलो अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को 5 जिलों कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं, मेघ गर्जन, बिजली चमकने और ओलावृष्टि का ऑरैंज अलर्ट रहेगा।
ऑप्रेशन सिंदूर के पोस्टर में PM मोदी की फोटो पर बवाल, कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए राजनीति चमकाने के आरोप
ऑप्रेशन सिंदूर के एक पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो पर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। हिमाचल प्रदेश में सरकार के 2 मंत्रियों ने पोस्टर पर सवाल उठाते हुए इसकी आलोचना की है तथा इसे सैनिकों के मनोबल को गिराने वाला करार दिया है।
दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मिले CM सुक्खू, हिमाचल के विकास और हितों को लेकर हुई अहम चर्चा
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वीरवार को नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात कर हिमाचल प्रदेश के विकास और हितों को लेकर महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए।
बद्दी पुलिस ने किया बडे़ साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार, 13 राज्यों के लोगों ने दी थी शिकायत
बद्दी पुलिस ने 13 राज्यों के लोगों की शिकायत पर दर्ज एक बडे़ साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश करते हुए नालागढ़ के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके खाते से करीब 4.68 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ है। इस साइबर ठगी के मामले में 6 करोड़ 67 लाख रुपए धोखेबाजों द्वारा बददी-नालागढ़ के बैंकों से लेन-देन किया गया है।
MP अनुराग ठाकुर की पाकिस्तान को चेतावनी, कहा-फिर हमले का सोचा तो न जनाजा उठाने वाला मिलेगा और न रोने वाला
सिरमौर से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि चाहे 1965 का युद्ध हो, 1971 या फिर कारगिल का युद्ध हो, हर बार भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई है। अब ऑप्रेशन सिंदूर में भी भारत ने यह करके दिखाया है। अभी तक भारत ने आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है।
नाथपा बांध से कभी भी छोड़ा जा सकता है पानी, सतलुज नदी किनारे न जाएं लोग
तापमान में अचानक हुई बढ़ौतरी के चलते सतलुज नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है, ऐसे में कभी भी नाथपा झाखड़ी जलविद्युत परियोजना से पानी छोड़ा जा सकता है। यह जानकारी उपमंडलाधिकारी नागरिक रामपुर हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने दी।
पांवटा साहिब में विद्युत विभाग के 2 जेई सहित 4 कर्मियों पर टूट पड़ी लोगों की भीड़, मारपीट का वीडियाे वायरल
जिला सिरमौर के विद्युत मंडल पांवटा साहिब के उपमंडल पुरूवाला में बिजली बोर्ड के 2 जेई सहित 4 कर्मियों से मारपीट का मामला सामने आया है। लोगों की भीड़ ने कर्मियों के कपड़े भी फाड़ दिए। इस मारपीट में कर्मियों को चोटें भी आईं हैं।
डैम से अचानक छोड़े पानी ने मचाया कहर, पार्वती नदी में 2 पर्यटक बहे, एक का शव बरामद
कुल्लू जिला की प्रसिद्ध मणिकर्ण घाटी में उस समय हड़कंप मचा दिया जब पार्वती नदी के तेज बहाव में 2 पर्यटक बह गए। जानकारी के अनुसार यह हादसा एनएचपीसी परियोजना के डैम से अचानक पानी छोड़े जाने के कारण हुआ।
PM नरेंद्र मोदी ने आधुनिक सुविधाओं से लैस बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन जनता को किया समर्पित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर से वर्चुअली हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित ऐतिहासिक बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। यह स्टेशन 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत ब्रिटिशकालीन ढांचे को नया जीवन देकर पुनर्विकसित किया गया है।
सरकार के दावों की खुली पोल, चम्बा मेडिकल कॉलेज में मरीजों को नहीं मिल रही ये जीवन रक्षक दवाई
पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चम्बा में मरीजों को जीवन रक्षक दवाइयां तक नहीं मिल रहीं। मरीजों को मजबूरन बाजार से महंगे दाम पर दवाइयां खरीदनी पड़ रही हैं।