बोर्ड ने जारी किया 12वीं कक्षा का संशोधित परीक्षा परिणाम, Update! छह दिनों तक बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की संभावना, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 21 May, 2025 11:32 PM

himachal top 10 news

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से अंग्रेजी विषय मूल्यांकन में सुधार के बाद संशोधित परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है।

हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से अंग्रेजी विषय मूल्यांकन में सुधार के बाद संशोधित परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। बोर्ड की ओर से जमा दो का संशोधित परिणाम सीधे बोर्ड की आधिकारिक वैबसाइट में अपलोड किया गया है। हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। पिछले कुछ दिनों से जारी गर्मी से परेशान लोगों को अब राहत मिलने वाली है, क्योंकि अगले छह दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की संभावना है।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Kangra: स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 12वीं कक्षा का संशोधित परीक्षा परिणाम, 88.64 फीसदी विद्यार्थी हुए पास
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से अंग्रेजी विषय मूल्यांकन में सुधार के बाद संशोधित परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। बोर्ड की ओर से जमा दो का संशोधित परिणाम सीधे बोर्ड की आधिकारिक वैबसाइट में अपलोड किया गया है।

हिमाचल में मौसम को लेकर नई Update! छह दिनों तक बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की संभावना
हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। पिछले कुछ दिनों से जारी गर्मी से परेशान लोगों को अब राहत मिलने वाली है, क्योंकि अगले छह दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की संभावना है।

Himachal: मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, तुर्किए के सेब पर 100 फीसदी शुल्क लगाने की मांग
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तुर्किए से सेब के आयात को हतोत्साहित करने और हिमाचली बागवानों की रक्षा करने के लिए सेब पर आयात शुल्क 50 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी करने का आग्रह किया है।

Solan: कसौली आकाशवाणी केंद्र पर गिरी आसमानी बिजली
कसौली में बुधवार बारिश और तूफान के बीच आसमानी बिजली गिरने का सिलसिला भी जारी है। टीवी टावर कसौली, आकाशवाणी केंद्र कसौली के केंद्र प्रभारी एसएस राठौर ने बताया।

Mandi: विमल नेगी मौत मामले में CBI जांच आदेश न देकर किसे बचाने में लगी है सुक्खू सरकार : जयराम
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि पावर कार्पोरेशन के इंजीनियर विमल नेगी की संदिग्ध मौत मामले में सीबीआई जांच के आदेश न देकर आखिर सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार किसे बचाने में लगी है।

Kangra: जमा दो के रिजल्ट में फेल होने पर छात्रा ने निगला जहर, 5 दिन बाद पेपर चैक करने के बाद बताया पास
प्रदेश सरकार के अधिकारियों तथा कर्मचारी की लापरवाही से इलाके के मासूम तथा गरीब बच्चों की जिंदगियां लील हो रही हैं। इलाके की ग्राम पंचायत की एक विधवा महिला, जोकि मिड-डे मील कर्मी के रूप में कार्यरत है।

Himachal: प्रदेश में बनीं 57 दवाओं के सैंपल फेल, CDSCO ने जारी किया अलर्ट
प्रदेश में बन रही दवाओं की गुणवत्ता कटघरे में खड़ी हो गई है। प्रदेश में हर माह दवाओं के फेल हो रहे सैंपल का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। जिससे राज्य ड्रग विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Himachal: बिजली बोर्ड पैंशनर्ज फोरम ने बिजली बोर्ड को दिया 2 सप्ताह का अल्टीमेटम
हिमाचल राज्य बिजली बोर्ड पैंशनर्ज फोरम बोर्ड प्रबंधन ने 2 सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। यदि 2 सप्ताह में मांगें पूरी नहीं होती हैं तो पैंशनर्ज बिजली बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे।

Himachal: 2024 में सेवानिवृत्त हुए 250 HRTC कर्मचारियों की अभी तक शुरू नहीं हुई पैंशन
एचआरटीसी पैंशनरों की संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक बुधवार को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान समिति पदाधिकारियों ने निगम के पैंशनरों की मांगों को उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखा, वहीं उपमुख्यमंत्री ने पैंशनरों की मांगों को सुना।

Himachal: पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची नाबालिग लड़की निकली गर्भवती, दादा पर दुष्कर्म का आरोप
चम्बा जिले के चुराह क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की ने दादा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। यही नहीं, पीड़िता गर्भवती भी हो गई है। इसका खुलासा पेट दर्द की शिकायत लेकर तीसा अस्पताल पहुंची पीड़िता की जांच में हुआ है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!