Edited By Kuldeep, Updated: 21 May, 2025 11:07 PM

कसौली में बुधवार बारिश और तूफान के बीच आसमानी बिजली गिरने का सिलसिला भी जारी है। टीवी टावर कसौली, आकाशवाणी केंद्र कसौली के केंद्र प्रभारी एसएस राठौर ने बताया।
कसौली (जितेंद्र): कसौली में बुधवार बारिश और तूफान के बीच आसमानी बिजली गिरने का सिलसिला भी जारी है। टीवी टावर कसौली, आकाशवाणी केंद्र कसौली के केंद्र प्रभारी एसएस राठौर ने बताया। बिजली टीवी पर टावर कई बार आसमानी बिजली गिरी है। आकाशवाणी केंद्र में इतनी आकाशीय बिजली गिरने के कारण भी 1 मिनट का ब्रेक डाऊन भी नहीं किया गया है कसौली क्षेत्र पर गिरने वाली आकाशीय बिजली को यह टीवी टावर अपने अंदर ही समाहित कर लेता है। जो हल्का नुक्सान हुआ है उसे हमारे ईं. प्रदीप शर्मा व प्रेमचंद ठीक कर लेंगे।