Edited By Vijay, Updated: 27 Mar, 2025 11:20 PM
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि नशे की तस्करी में शामिल अधिकारियों व कर्मचारियों पर एक माह के भीतर कार्रवाई होगी। नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) की वर्ष 2023-24 की रिपोर्ट में बिना बजट प्रावधान के 94.35 करोड़ रुपए खर्च करने पर सवाल...
हिमाचल डैस्क: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि नशे की तस्करी में शामिल अधिकारियों व कर्मचारियों पर एक माह के भीतर कार्रवाई होगी। नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) की वर्ष 2023-24 की रिपोर्ट में बिना बजट प्रावधान के 94.35 करोड़ रुपए खर्च करने पर सवाल उठाए गए हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम निदेशक मंडल की 160वीं बैठक वीरवार को विधानसभा परिसर शिमला में संपन्न हुई। भारतीय जनता पार्टी ने आज शिमला के चौड़ा मैदान में प्रदेश सरकार के खिलाफ एक बड़ा प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने पर 2 आईपीएस अधिकारियों के नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। सोलन जिला में जटोली के समीप मालो गांव में एक मोड़ पर एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिला कुल्लू के एक गांव में एक व्यक्ति ने पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते की कोई परवाह न करते हुए अपनी 9 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से मेवाड़ के महान योद्धा राणा सांगा पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद बवाल मच गया है। विधानसभा पालमपुर के अंतगर्त आने वाली पंचायत बंडविहार के वार्ड नंबर-5 में आशा का परिवार गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
ऊना में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री दर्ज, शुक्रवार से समूचे राज्य में पूरी तरह से साफ रहेगा मौसम
राज्य में एक-दो स्थानों में मेघ गर्जन, बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बारिश व बर्फबारी के जारी किए गए यैलो अलर्ट के बीच में वीरवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क रहा, जिससे अधिकतम तापमान में अब उछाल आने लगा है।
सीएम सुक्खू बोले-नशा तस्करी में संलिप्त अफसरों-कर्मचारियों पर 1 माह में होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि नशे की तस्करी में शामिल अधिकारियों व कर्मचारियों पर एक माह के भीतर कार्रवाई होगी। इसी तरह सरकारी स्तर पर नशे से संबंधित सूचना लीक करने पर नकेल कसेगी।
CAG Report: सरकार ने 4 अनुदान मांगों पर बिना बजट प्रावधान के खर्च कर दिए 94.35 लाख
नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) की वर्ष 2023-24 की रिपोर्ट में बिना बजट प्रावधान के 94.35 करोड़ रुपए खर्च करने पर सवाल उठाए गए हैं। कैग ने ये सवाल 4 अनुदान मांगों पर खर्च की गई राशि को लेकर उठाए हैं। बजटीय प्रावधानों से अधिक की राशि खर्च करने पर इसे हिमाचल प्रदेश बजट मैनुअल के पैरा 12.5 के खिलाफ करार दिया है।
327 नई इलैक्ट्रिक व 24 वोल्वो बसें खरीदेगा एचआरटीसी, कैबिनेट मंजूरी को भेजा प्रस्ताव
हिमाचल पथ परिवहन निगम निदेशक मंडल की 160वीं बैठक वीरवार को विधानसभा परिसर शिमला में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने की। बैठक के दौरान निगम के कार्यों की समीक्षा की गई, वहीं निगम में नए आयाम व सुविधाओं को स्थापित करने पर चर्चा की गई।
चौड़ा मैदान में सरकार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी
भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने आज शिमला के चौड़ा मैदान में प्रदेश सरकार के खिलाफ एक बड़ा प्रदर्शन किया। भाजपा ने इस प्रदर्शन की तैयारी कई दिन पहले से शुरू कर दी थी। हजारों कार्यकर्ता प्रदेशभर से शिमला पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
नशे की रोकथाम के लिए STF को मिला नया प्रमुख, सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे इस IPS अफसर को सौंपी जिम्मेदारी
प्रदेश सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने पर 2 आईपीएस अधिकारियों के नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे वर्ष 1996 बैच के आईपीएस अजय कुमार यादव को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) क्राइम के पद पर तैनाती दी है।
जटोली के पास अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराई HRTC बस, 42 यात्री थे सवार
सोलन जिला में जटोली के समीप मालो गांव में एक मोड़ पर एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के समय बस में 42 के करीब यात्री मौजूद थे। जानकारी के अनुसार यह बस सोलन से पुलवाहल की ओर जा रही थी।
रिश्ते हुए तार-तार, पिता ने 9 साल की बेटी से कर डाली ये गंदी हरकत
जिला कुल्लू के एक गांव में एक व्यक्ति ने पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते की कोई परवाह न करते हुए अपनी 9 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला। पुलिस के अनुसार वारदात का शिकार हुई पीड़िता की मां पुलिस थाने में आकर इस बाबत शिकायत दर्ज करवाई।
सपा सांसद की विवादित टिप्पणी पर नाहन में प्रदर्शन, पुलिस ने पहला छीना तो प्रदर्शनकारियों ने फूंका दूसरा पुतला
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से मेवाड़ के महान योद्धा राणा सांगा पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद बवाल मच गया है। इसी बयान को लेकर राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी, देवभूमि क्षत्रिय संगठन व सवर्ण मोर्चा सिरमौर इकाई के पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं ने वीरवार को शहर के दिल्ली गेट के समीप सांसद रामजीलाल का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया।
दिव्यांग पति, जर्जर घर और अनदेखी की मार, दर- दर की ठोकरें खाने को मजबूर है ‘आशा’ का परिवार
विधानसभा पालमपुर के अंतगर्त आने वाली पंचायत बंडविहार के वार्ड नंबर-5 में आशा का परिवार गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। आशा के पति घनश्याम 24 वर्ष पहले एक हादसे का शिकार हो गए थे, वहीं बीमारी की वजह से ग्रस्त होकर चलने-फिरने में असमर्थ हो गए।
मणिपुर में ITBP के सब इंस्पैक्टर जरनैल सिंह का हृदयाघात से निधन, सैनिक सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई
नादौन के भलूं गांव निवासी आईटीबीपी जवान जरनैल सिंह काे वीरवार को सैंकड़ों लोगों ने नम आंखों ने अंतिम विदाई दी। जरनैल सिंह मणिपुर में बतौर उपनिरीक्षक तैनात थे। जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात ड्यूटी पर तैनात जरनैल सिंह को हृदयाघात हुआ, जिस पर साथी जवानों ने उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया...