नशा कारोबार में संलिप्त सरकारी कर्मचारी होंगे नौकरी से बर्खास्त, पांगी में हिमखंड ने बरपाया कहर, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Vijay, Updated: 01 Mar, 2025 09:26 PM

himachal top 10 news

राज्य में एक बार फिर बर्फबारी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। नादौन उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत सनाही के सनाही गांव से सबंध रखने वाले पैरामिलिट्री के जवान का अचानक निधन हो गया। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नशे के खिलाफ...

हिमाचल डैस्क: राज्य में एक बार फिर बर्फबारी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। नादौन उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत सनाही के सनाही गांव से सबंध रखने वाले पैरामिलिट्री के जवान का अचानक निधन हो गया। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नशे के खिलाफ राज्यव्यापी जंग का ऐलान करते हुए पुलिस विभाग को आगामी 6 माह में मिशन मोड में नशे के नैटवर्क को जड़ से खत्म करने के निर्देश दिए हैं। मंडी में अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव में इस बार ऐतिहासिक पल दर्ज हुआ, जब पहली बार अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक परेड का आयोजन किया गया। हिमाचल में कांग्रेस के नए सिरे से गठन की प्रक्रिया 15 दिनों के भीतर पूरी कर दी जाएगी। चम्बा जिले की पांगी घाटी में भारी बर्फबारी ने काफी कहर बरपाया है। जिला मंडी के जोगिंद्रनगर पुलिस थाना क्षेत्र में विशेष अन्वेषण इकाई (एसआईयू) की टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 किलो 11 ग्राम चरस और 310 ग्राम अफीम के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पालमपुर के जिया गांव में वीरवार रात भारी बारिश के बीच शिवा विद्युत परियोजना में हुए भूस्खलन की चपेट में आकर लापता हुए अजीत (30) का शव शनिवार को बरामद कर लिया गया है। सुंदरनगर पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से शराब की खेप बरामद की है।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

प्रदेश में फिर से बिगड़ेंगे मौसम के मिजाज, बर्फबारी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
पिछले 4 दिनों से प्रदेश के जनजातीय जिलों में हो रही बर्फबारी व 3 दिनों से बर्फबारी के साथ मध्य व मैदानी इलाकों में लगी बारिश की झड़ी के बाद बेशक शनिवार को कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हुई है, लेकिन रविवार रात्रि से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से दुश्वारियां फिर से बढ़ने वाली हैं। 

बहन की शादी के लिए घर आए जवान का अचानक निधन, 4 महीने पहले ही बना था बेटी का पिता
नादौन उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत सनाही के सनाही गांव से सबंध रखने वाले पैरामिलिट्री के जवान का अचानक निधन हो गया। जवान के अचानक निधन से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है। 

सीएम सुक्खू का कड़ा एक्शन, नशे के कारोबार में संलिप्त सरकारी कर्मचारी होंगे नौकरी से बर्खास्त
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नशे के खिलाफ राज्यव्यापी जंग का ऐलान करते हुए पुलिस विभाग को आगामी 6 माह में मिशन मोड में नशे के नैटवर्क को जड़ से खत्म करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशा कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई प्रभावशाली व्यक्ति ही क्यों न हो।

महाशिवरात्रि महोत्सव में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक परेड, 6 देशों के कलाकारों ने बिखेरी संस्कृति की रंगत
मंडी में अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव में इस बार ऐतिहासिक पल दर्ज हुआ, जब पहली बार अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक परेड का आयोजन किया गया। शनिवार देर शाम हुई इस भव्य परेड में छह देशों के कलाकारों और भारत के विभिन्न राज्यों से आए सांस्कृतिक दलों ने अपनी कला का जादू बिखेरा। 

रजनी पाटिल बोलीं-15 दिनों के भीतर हो जाएगा हिमाचल कांग्रेस का पुनर्गठन
हिमाचल में कांग्रेस के नए सिरे से गठन की प्रक्रिया 15 दिनों के भीतर पूरी कर दी जाएगी। कांग्रेस की नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल ने शनिवार को प्रदेश पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी के गठन को लेकर क्षेत्रीय व जातीय सहित अन्य सभी पहलुओं को देखा जाएगा।

पांगी में हिमखंड की चपेट में आए 10 मकान और हैल्थ सैंटर, सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किए प्रभावित परिवार
चम्बा जिले की पांगी घाटी में भारी बर्फबारी ने काफी कहर बरपाया है। क्षेत्र की कुमार पंचायत के कुकडोलू गांव में एक उपस्वास्थ्य केंद्र, संचार टावर के पैनल और 10 मकान हिमखंड की चपेट में आ गए हैं। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है। शुक्रवार को कुकडोलू गांव में हिमस्खलन हुआ था। 

जोगिंद्रनगर में SIU टीम के हत्थे चढ़े 3 नशा तस्कर, 3.11 किलो चरस और 310 ग्राम अफीम बरामद
जिला मंडी के जोगिंद्रनगर पुलिस थाना क्षेत्र में विशेष अन्वेषण इकाई (एसआईयू) की टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 किलो 11 ग्राम चरस और 310 ग्राम अफीम के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसआईयू की टीम को यह सफलता नाकाबंदी के दौरान मिली है। 

मलबे में दबा मिला शिवा विद्युत परियोजना के लापता कर्मचारी का शव, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
पालमपुर के जिया गांव में वीरवार रात भारी बारिश के बीच शिवा विद्युत परियोजना में हुए भूस्खलन की चपेट में आकर लापता हुए अजीत (30) का शव शनिवार को बरामद कर लिया गया है, जिसे प्रशासन ने परिजनों को सौंप दिया है।

सुंदरनगर के चमुखा में ट्रक से शराब की 350 पेटियां बरामद, चालक गिरफ्तार
हिमाचल में अवैध शराब तस्करों की अब खैर नहीं है। सुंदरनगर पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से शराब की खेप बरामद की है। शराब की यह खेप बिलासपुर से मंडी और कुल्लू की ओर सप्लाई की जा रही थी। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।

चलती बस के आगे अचानक गिरी हाई वोल्टेज तार, एक व्यक्ति चपेट में आया, मौत
कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर परवाणू के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई। पथ परिवहन निगम की बस, जो चंडीगढ़ से शिमला की ओर जा रही थी, परवाणू पहुंचते ही अचानक एक हाई वोल्टेज (एचटी) तार टूटकर बस के आगे गिर गई। इससे बस के दोनों अगले टायर फट गए और बस रुक गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!