Edited By Jyoti M, Updated: 01 Mar, 2025 12:59 PM

कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर परवाणू के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई। पथ परिवहन निगम की बस, जो चंडीगढ़ से शिमला की ओर जा रही थी, परवाणू पहुंचते ही अचानक एक हाई वोल्टेज (एचटी) तार टूटकर बस के आगे गिर गई। इससे बस के...
हिमाचल डेस्क। कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर परवाणू के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई। पथ परिवहन निगम की बस, जो चंडीगढ़ से शिमला की ओर जा रही थी, परवाणू पहुंचते ही अचानक एक हाई वोल्टेज (एचटी) तार टूटकर बस के आगे गिर गई। इससे बस के दोनों अगले टायर फट गए और बस रुक गई।
बस रुकने के बाद, ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति बाहर निकले, लेकिन जैसे ही वे बस से बाहर निकले, उन्हें झटका लग गया। दरअसल, एक व्यक्ति तार की चपेट में आ गया। यह घटना रात के समय हुई, जब बस परवाणू के पास पहुंची थी।
इस हादसे के बाद स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और एसएचओ परवाणू, प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और इसके संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।