Himachal: चलती बस के आगे अचानक गिरी हाई वोल्टेज तार, एक व्यक्ति चपेट में आया, मौत

Edited By Jyoti M, Updated: 01 Mar, 2025 12:59 PM

high voltage wire suddenly fell in front of a moving bus

कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर परवाणू के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई। पथ परिवहन निगम की बस, जो चंडीगढ़ से शिमला की ओर जा रही थी, परवाणू पहुंचते ही अचानक एक हाई वोल्टेज (एचटी) तार टूटकर बस के आगे गिर गई। इससे बस के...

हिमाचल डेस्क। कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर परवाणू के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई। पथ परिवहन निगम की बस, जो चंडीगढ़ से शिमला की ओर जा रही थी, परवाणू पहुंचते ही अचानक एक हाई वोल्टेज (एचटी) तार टूटकर बस के आगे गिर गई। इससे बस के दोनों अगले टायर फट गए और बस रुक गई।

बस रुकने के बाद, ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति बाहर निकले, लेकिन जैसे ही वे बस से बाहर निकले, उन्हें झटका लग गया। दरअसल, एक व्यक्ति तार की चपेट में आ गया। यह घटना रात के समय हुई, जब बस परवाणू के पास पहुंची थी।

इस हादसे के बाद स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और एसएचओ परवाणू, प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और इसके संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!