Cm सुक्खू का कहना: सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क होंगे 133 टैस्ट, 26 को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में होगी वर्षा व बर्फबारी

Edited By Kuldeep, Updated: 20 Dec, 2024 10:11 PM

himachal top 10 news

प्रदेश सरकार स्वास्थ्य संस्थानों में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए प्रयासरत है। अस्पतालों में रेडियोग्राफरों की सबसे अधिक कमी है और इनकी भर्ती की प्रक्रिया चल रही है।

हिमाचल डैस्क: प्रदेश सरकार स्वास्थ्य संस्थानों में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए प्रयासरत है। अस्पतालों में रेडियोग्राफरों की सबसे अधिक कमी है और इनकी भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में व्हाइट क्रिसमस तो नहीं होगा, अपितु उसके आगामी दिन बारिश व बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 26 दिसम्बर को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में वर्षा व हिमपात होने का अनुमान है, जबकि मैदानी इलाकों में सूखा बना रहेगा।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Kangra: सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क होंगे 133 टैस्ट : सुक्खू
प्रदेश सरकार स्वास्थ्य संस्थानों में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए प्रयासरत है। अस्पतालों में रेडियोग्राफरों की सबसे अधिक कमी है और इनकी भर्ती की प्रक्रिया चल रही है।

Weather Update: 26 को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में होगी वर्षा व बर्फबारी
राजधानी शिमला सहित प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में व्हाइट क्रिसमस तो नहीं होगा, अपितु उसके आगामी दिन बारिश व बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 26 दिसम्बर को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में वर्षा व हिमपात होने का अनुमान है, जबकि मैदानी इलाकों में सूखा बना रहेगा।

Himachal: सांसद सिकंदर कुमार ने पीएम मोदी के समक्ष रखा प्रदेश में रेलवे विस्तार का मामला
राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश महामंत्री भाजपा डाॅ. सिकंदर कुमार ने शुकवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर डाॅ. सिकंदर कुमार ने प्रधानमंत्री व केन्द्र सरकार का हिमाचल में केन्द्र सरकार के सहयोग से चले रहे विभिन्न कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।

शीतकालीन सत्र: CM के सामने अपनी मांगों को लेकर पहुंचे मल्टी टास्क वर्कर
विधानसभा भवन तपोवन में चल रहे शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन दैनिक वेतनभोगी का दर्जा पाने को जोरावर मैदान में मल्टी टास्क वर्करों ने आवाज बुलंद की।

Kangra: दिल्ली से आई टीम ने की गग्गल हवाई अड्डे के रनवे की जांच
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के क्षेत्रीय मुख्यालय उत्तरी क्षेत्र नई दिल्ली से आई तकनीकी विभाग की 3 सदस्यीय टीम ने गग्गल हवाई अड्डे के रनवे की जांच की।

Solan: कालका-शिमला रेलमार्ग पर होलीडे स्पैशल ट्रेन शुरू
पर्यटन सीजन शुरू होते ही पर्यटकों की बढ़ती तादाद को देखते हुए कालका-शिमला रेलमार्ग पर शुक्रवार से होलीडे स्पैशल ट्रेन शुरू हो गई। रेलवे प्रबंधन की ओर से जारी समयसारिणी के अनुसार ट्रेन नंबर 52443 सुबह 8.05 बजे कालका से रवाना होगी और दोपहर 1.35 बजे शिमला पहुंचेगी।

Solan : सप्लायरों ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य सचिव को लिखा पत्र, पेमैंट नहीं की तो बंद कर देंगे दवाइयों की सप्लाई
प्रदेश के सभी मुख्य स्वास्थ्य संस्थानों को दवा सप्लाई करने वाले सप्लायरों ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य सचिव को लिखे पत्र में कहा कि अगर जल्द उनकी पेमैंट रिलीज नहीं की तो वे दवाइयों की सप्लाई बंद कर देंगे।

Una: निजी अस्पताल में मरीज की मौत मामले पर सरकारी महिला चिकित्सक सस्पैंड, हैडक्वार्टर शिमला तय
निजी अस्पताल में ऑप्रेशन के बाद महिला मरीज की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है। स्वास्थ्य सचिव ने ऑप्रेशन करने वाली सरकारी महिला चिकित्सक को सस्पैंड करते हुए उनका हैडक्वार्टर शिमला तय कर दिया है।

Hamirpur: अहंकार से भरे हैं राहुल गांधी, उनकी गुंडागर्दी माफी लायक नहीं : अनुराग ठाकुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने पार्टी द्वारा आयोजित संसद में विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। इस अवसर पर अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी अहंकार से भरे हैं और उनकी गुंडागर्दी माफी के लायक नहीं है।

Himachal: सीएम सुक्खू बोले-राहुल गांधी एक सच्चे नेता, उन पर FIR राजनीतिक प्रताड़ना
विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राहुल गांधी एक सच्चे नेता हैं और कई वर्षों से देश की सेवा करते आ रहे हैं। उनके परिवार में राजीव गांधी, इंदिरा गांधी ने देश की एकता व अखंडता के लिए बलिदान दिया।

Himachal: आऊटसोर्स कर्मियों को हटाने और गैस्ट टीचर पॉलिसी पर कांग्रेस सरकार की घेराबंदी, भाजपा ने किया प्रदर्शन
तपोवन विधानसभा में शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन शुक्रवार को विपक्ष ने विभागों से निकाले गए आऊटसोर्स कर्मियों और गैस्ट टीचर पॉलिसी के विरोध में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला।

Shimla: इग्नू में शुरू हुआ टूरिज्म एवं ट्रैवल मैनेजमैंट में स्नातक डिग्री कोर्स, 31 जनवरी तक करें आवेदन
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी 2025 सत्र से टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमैंट में नया स्नातक डिग्री कोर्स शुरू किया है। इस कोर्स की न्यूनतम अवधि 3 वर्ष व अधिकतम 6 वर्ष होगी। इस कोर्स में प्रवेश के लिए जमा 2 या समकक्ष शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!