Edited By Kuldeep, Updated: 20 Dec, 2024 06:58 PM

पर्यटन सीजन शुरू होते ही पर्यटकों की बढ़ती तादाद को देखते हुए कालका-शिमला रेलमार्ग पर शुक्रवार से होलीडे स्पैशल ट्रेन शुरू हो गई। रेलवे प्रबंधन की ओर से जारी समयसारिणी के अनुसार ट्रेन नंबर 52443 सुबह 8.05 बजे कालका से रवाना होगी और दोपहर 1.35 बजे...
सोलन (ब्यूरो): पर्यटन सीजन शुरू होते ही पर्यटकों की बढ़ती तादाद को देखते हुए कालका-शिमला रेलमार्ग पर शुक्रवार से होलीडे स्पैशल ट्रेन शुरू हो गई। रेलवे प्रबंधन की ओर से जारी समयसारिणी के अनुसार ट्रेन नंबर 52443 सुबह 8.05 बजे कालका से रवाना होगी और दोपहर 1.35 बजे शिमला पहुंचेगी। कालका से रवाना होने के बाद यह ट्रेन धर्मपुर, बड़ोग, सोलन, कंडाघाट व समरहिल में निर्धारित समय तक रुकने के बाद शिमला पहुंचेगी।
इसके अलावा ट्रेन नंबर 52444 शाम को 4.50 बजे शिमला से रवाना होगी और समरहिल, कंडाघाट, सोलन, बड़ोग व धर्मपुर में ठहराव करते हुए रात 9.45 बजे कालका पहुंचेगी। स्टेशन अधीक्षक सोलन दिनेश शर्मा ने बताया कि क्रिसमस व नववर्ष को लेकर होलीडे स्पैशल ट्रेन का संचालन किया गया है। पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ट्रेन चलाई गई है। 28 फरवरी तक ट्रेन लगातार चलेगी। इससे न केवल पर्यटकों को बल्कि स्थानीय लोगों को भी यात्रा में सहूलियत मिलेगी।