हिमाचल की चोटियों पर हिमपात, फॉरैक्स ट्रेडिंग ठगी मामले में 4 एजैंट गिरफ्तार, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 28 Nov, 2023 12:06 AM

himachal top 10 news

यैलो अलर्ट के बीच में सोमवार को रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है, जबकि अटल टनल में फाहे गिरे हैं। पर्यटन स्थल मनाली में दिन में हल्की वर्षा से पर्यटक रोमांचित होते देखे गए।

शिमला (ब्यूरो): यैलो अलर्ट के बीच में सोमवार को रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है, जबकि अटल टनल में फाहे गिरे हैं। पर्यटन स्थल मनाली में दिन में हल्की वर्षा से पर्यटक रोमांचित होते देखे गए। हालांकि शाम को यहां मौसम साफ हो गया। मालरोड मनाली पर घूम रहे राजस्थान से आए पर्यटकों ने बताया कि ठंड का बहुत आनंद लिया है। राजस्थान और मनाली के मौसम में रात-दिन का अंतर है। उधर, डल्हौजी में भी बादल छाए रहे। मौसम में आए बदलाव के कारण प्रदेश में ठंड बढ़ गई। फॉरैक्स ट्रेडिंग ठगी मामले में अब मंडी पुलिस ने 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए 4 आरोपियों में मंडी जिले से रमेश चंद पुत्र शेर सिंह गांव नकेहड़ डाकघर हराबाग तहसील जोगिंद्रनगर, चमन लाल पुत्र शंकर दास निवासी गांव पंचजन डाकघर दूल तहसील जोगिंद्रनगर व जितेंद्र कुमार उर्फ जुली पुत्र कृष्ण देव गांव बालकरूपी डाकघर व तहसील जोगिंद्रनगर जबकि ऊना से केवल कृष्ण पुत्र स्वण् रूप चंद गांव व डाकघर टकराला तहसील अंब शामिल हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए ये आरोपी एजैंट के रूप में कंपनी में कार्य करते हुए लोगों से रुपए लेकर आगे कंपनी में जमा करवाते थे।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

हरिद्वार जा रहे सिख समुदाय के जत्थे को पुलिस ने रोका
हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर कुल्हाल बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन ने दिल्ली से हरिद्वार जाने के लिए पांवटा साहिब से होकर निकले सिख समुदाय के एक जत्थे को रोक लिया। पुलिस प्रशासन ने जत्थे में शामिल लोगों को समझा-बुझाकर वापस लौटा दिया। आल इंडिया सिख फैडरेशन के अध्यक्ष गुरचरण सिंह बब्बर के नेतृत्व में चल रही ज्ञान गोदड़ी यात्रा दोपहर बाद उत्तराखंड के कुल्हाल बॉर्डर पर पहुंची। यात्रा के आने की पूर्व सूचना के चलते बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल ने यात्रा में शामिल लोगों को यमुना नदी के पुल पर ही रोक लिया।

रोहतांग सहित चोटियों पर हिमपात, मनाली में वर्षा से ठंड बढ़ी
यैलो अलर्ट के बीच में सोमवार को रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है, जबकि अटल टनल में फाहे गिरे हैं। पर्यटन स्थल मनाली में दिन में हल्की वर्षा से पर्यटक रोमांचित होते देखे गए। हालांकि शाम को यहां मौसम साफ हो गया। मालरोड मनाली पर घूम रहे राजस्थान से आए पर्यटकों ने बताया कि ठंड का बहुत आनंद लिया है। राजस्थान और मनाली के मौसम में रात-दिन का अंतर है। उधर, डल्हौजी में भी बादल छाए रहे। मौसम में आए बदलाव के कारण प्रदेश में ठंड बढ़ गई।

फॉरैक्स ट्रेडिंग ठगी मामला : 4 एजैंट गिरफ्तार
फॉरैक्स ट्रेडिंग ठगी मामले में अब मंडी पुलिस ने 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए 4 आरोपियों में मंडी जिले से रमेश चंद पुत्र शेर सिंह गांव नकेहड़ डाकघर हराबाग तहसील जोगिंद्रनगर, चमन लाल पुत्र शंकर दास निवासी गांव पंचजन डाकघर दूल तहसील जोगिंद्रनगर व जितेंद्र कुमार उर्फ जुली पुत्र कृष्ण देव गांव बालकरूपी डाकघर व तहसील जोगिंद्रनगर जबकि ऊना से केवल कृष्ण पुत्र स्वण् रूप चंद गांव व डाकघर टकराला तहसील अंब शामिल हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए ये आरोपी एजैंट के रूप में कंपनी में कार्य करते हुए लोगों से रुपए लेकर आगे कंपनी में जमा करवाते थे।

हिमाचल का पहला विभाग परिवहन, पैट्रोल व डीजल के 11 महीनों में बचाए 80 लाख रुपए
परिवहन विभाग ने इलैक्ट्रिक गाडिय़ों की खरीद के बाद पैट्रोल व डीजल में किए जाने वाले खर्च में लाखों रुपए की बचत की है। जिससे विभाग के राजस्व में भी बढ़ौतरी हुई। विभाग ने 11 महीनों में पैट्रोल व डीजल पर खर्च किए जाने वाले 80 लाख रुपए बचाए हैं। विभाग ने फरवरी माह में 19 इलैक्ट्रिक गाडिय़ां खरीदी थीं। जिससे अधिकारियों व इंस्पैक्टरों व फ्लाइंग स्क्वायड को दिया गया था। ऐसे में अब जब इन वाहनों को चलाते हुए 11 माह हो रहे हैं तो इससे बचत भी सामने आ रही है।

अनुदान देना भी स्टार्टअप योजना का ही पार्ट : सुक्खू
प्रदेश सरकार ने राज्य में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए 31 मार्च, 2026 तक हिमाचल को हरित ऊर्जा राज्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा 680 करोड़ रुपए की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के प्रथम चरण की शुरूआत की गई है। इसके तहत युवाओं को आय का साधन प्रदान करने के लिए ई-टैक्सी खरीद पर 50 प्रतिशत सबसिडी का प्रावधान है।

मांगों पर संज्ञान न लेने पर एच.आर.टी.सी. पैंशनर्ज उग्र, विधानसभा सत्र में करेंगे प्रदर्शन
मांगों को लेकर कोई भी संज्ञान लेने को लेकर एच.आर.टी.सी. पैंशनर्ज ने प्रदेश सरकार व निगम प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पथ परिवहन पैंशनर्ज कल्याण संगठन की राज्य स्तरीय बैठक शिमला में संपन्न हुई। बैठक में संगठन ने फैसला लिया कि धर्मशाला में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान प्रदेश के हजारों निगम पैंशनर्ज धरना-प्रदर्शन करेंगे और सरकार की कार्यप्रणाली पर रोष प्रकट करेंगे। बैठक की अध्यक्षता संगठन अध्यक्ष के.सी. चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

1962 डायल करते ही घर पहुंचेगी पशु एम्बुलैंस, आगामी माह से मिलेगी सुविधा
आगामी माह से अब 1962 डायल करते ही किसानों को घर-द्वार पर ही पशु एम्बुलैंस की सुविधा मिलेगी। इसके लिए कॉल सैंटर का ट्रायल आरंभ कर दिया गया है। संजीवनी परियोजना के तहत प्रदेश के 44 विकास खंडों में पशु मोबाइल क्लीनिक की सुविधा शुरू की जा रही है। प्रदेश में कुल पशुधन आबादी लगभग 44.10 लाख है। इनकी देखभाल प्रत्येक ग्रामीण परिवार का एक अनिवार्य हिस्सा है। इसके लिए इंडसइंड बैंक के साथ पहले ही एम.ओ.यू. साइन किया गया था। शुरूआत में विभाग ने एक-एक मोबाइल वैन को बतौर प्रोटोटाइप तैयार किया है।

नगरोटा बगवां भाई-भाभी मर्डर मामला : आरोपी ने 26 दिन बाद एस.पी. कार्यालय में किया सरैंडर  
नगरोटा बगवां के जसौर में भाई-भाभी की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी ने 26 दिन बाद रविवार देर रात एस.पी. कार्यालय में सरैंडर कर दिया। आरोपी एस.पी. कार्यालय में अपने रिश्तेदार के साथ पहुंचा था, वहीं आरोपी के सरैंडर करने के बाद नगरोटा बगवां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के बाद से ही आरोपी फरार था और लोकेशन बदल-बदल कर पुलिस से छिपता फिर रहा था। वारदात के बाद आरोपी अपनी निजी गाड़ी से ज्वाली होते हुए नूरपुर के बॉर्डर से होते हुए दिल्ली पहुंचा था।

बी.सी.सी.आई. विजय मर्चैंट ट्रॉफी अंडर-16 के लिए आदित्य एच.पी.सी.ए. टीम के कप्तान
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एच.पी.सी.ए.) ने बी.सी.सी.आई. विजय मर्चैंट ट्रॉफी अंडर-16 के लिए टीम घोषित कर दी है। 16 सदस्यीय टीम में आदित्य कटारिया को कैप्टन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एच.पी.सी.ए. टीम अन्य टीमों के साथ 1 दिसम्बर से बड़ौदा में 3 दिवसीय मुकाबले खेलेगी, जिसके लिए टीम 28 नवम्बर को बड़ौदा के लिए रवाना होगी।

दर्दनाक हादसा: सहकर्मी की बेटी की शादी में आए 2 लोगों की कार की टक्कर से मौत
अपने सहकर्मी की बेटी की शादी में शिरकत करने शिमला के ए.जी. ऑफिस से ऊना के घंडावल पहुंचे 2 कर्मचारियों की तेज रफ्तार कार की टक्कर से मौत हो गई। हादसे को अंजाम देने वाली गाड़ी सहित चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने इस संबंध में मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

राज्यपाल ने हाटियों को जनजातीय अधिकार शीघ्र दिलाने का दिया आश्वासन
सिरमौर जिले के गिरीपार क्षेत्र की 154 पंचायतों में रहने वाले करीब अढ़ाई लाख हाटी समुदाय के लोगों को केंद्र सरकार द्वारा संविधान में संशोधन कर अनुसूचित जनजाति का दर्जा दे दिया गया है। इस संबंध में राष्ट्रपति ने 4 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी कर दी थी। मगर अभी तक प्रदेश सरकार ने इसे लागू नहीं किया है। इसी निवेदन को लेकर सोमवार को हाटी समिति की संगड़ाह खंड यूनिट और ददाहू तहसील यूनिट के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने सांसद सुरेश कश्यप की मौजूदगी में रेणुका जी में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मुलाकात की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!