Edited By Kuldeep, Updated: 27 Nov, 2023 08:51 PM

यैलो अलर्ट के बीच में सोमवार को रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है, जबकि अटल टनल में फाहे गिरे हैं। पर्यटन स्थल मनाली में दिन में हल्की वर्षा से पर्यटक रोमांचित होते देखे गए। हालांकि शाम को यहां मौसम साफ हो गया।
शिमला/मनाली (संतोष/रमेश): यैलो अलर्ट के बीच में सोमवार को रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है, जबकि अटल टनल में फाहे गिरे हैं। पर्यटन स्थल मनाली में दिन में हल्की वर्षा से पर्यटक रोमांचित होते देखे गए। हालांकि शाम को यहां मौसम साफ हो गया। मालरोड मनाली पर घूम रहे राजस्थान से आए पर्यटकों ने बताया कि ठंड का बहुत आनंद लिया है। राजस्थान और मनाली के मौसम में रात-दिन का अंतर है। उधर, डल्हौजी में भी बादल छाए रहे।मौसम में आए बदलाव के कारण प्रदेश में ठंड बढ़ गई
है। सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश इलाकों में आसमां पर बादलों ने डेरा डाले रखा। हालांकि शिमला सहित अन्य क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहा, लेकिन बारिश नहीं हुई, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रोहतांग दर्रा, किन्नौर की ऊंची चोटियों सहित अटल टनल के पास हल्की बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में आगामी 6 दिनों तक कोई अलर्ट नहीं है, अपितु पहली दिसम्बर तक मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा व हिमपात हो सकता है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा। 2 दिसम्बर से राज्य में मौसम शुष्क व साफ बना रहेगा।
रोहतांग के लिए आवाजाही बंद
मौसम विभाग द्वारा बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी के यैलो अलर्ट को देखते हुए मनाली प्रशासन द्वारा रोहतांग के लिए पर्यटक वाहनों की आवाजाही मंगलवार से बंद कर दी है। एस.डी.एम. मनाली रमण कुमार शर्मा का कहना है कि 28 नवम्बर से रोहतांग के लिए वाहनों की आवाजाही पूर्णतया बंद रहेगी। रोहतांग परमिट के लिए ऑनलाइन साइट भी बंद रहेगी।