Edited By Vijay, Updated: 07 May, 2025 07:04 PM
भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक संचालित 'ऑप्रेशन सिंदूर' को लेकर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारतीय सशस्त्र बलों को बधाई दी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के भीतर इस समय अंतर्कलह चरम पर है।
हिमाचल डैस्क: भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक संचालित 'ऑप्रेशन सिंदूर' को लेकर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारतीय सशस्त्र बलों को बधाई दी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के भीतर इस समय अंतर्कलह चरम पर है। मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद कंगना रणौत ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक को लेकर कहा कि देशवासियों को अपनी सेना पर गर्व है। गग्गल एयरपोर्ट की सभी सिविल विमान सेवाएं 72 घंटे के लिए रद्द कर दी गई हैं। विकास खंड मैहला की ग्राम पंचायत डुलाड़ा की प्रधान कंचना कुमारी को डीसी चम्बा मुकेश रेप्सवाल ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सदर थाना क्षेत्र के तहत बिलासपुर शहर के डियारा सैक्टर में एक घर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है। पीजीआई चंडीगढ़ और आईजीएमसी शिमला की तर्ज पर डाॅ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन के विभिन्न वार्डों में भी बिना विजिटर पास लोगों की एंट्री नहीं होगी। उपभोक्ताओं के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बैजनाथ से शिमला जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लुढ़क गई।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
'ऑप्रेशन सिंदूर' की सफलता पर सीएम सुक्खू ने सेना को दी बधाई, राज्य की सुरक्षा को लेकर की हाई लेवल मीटिंग
भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक संचालित 'ऑप्रेशन सिंदूर' को लेकर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारतीय सशस्त्र बलों को बधाई दी और कहा कि हमें देश की सेनाओं पर गर्व है, जिन्होंने अदम्य साहस और अनुशासन का परिचय देते हुए यह ऑप्रेशन संपन्न किया। मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के अभियानों की सफलता देश की सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती का प्रतीक है।
जयराम ठाकुर ने साधा निशाना, बोले-कांग्रेस में अंतर्कलह चरम पर, अब चौराहे तक पहुंची लड़ाई
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के भीतर इस समय अंतर्कलह चरम पर है। इसके चलते कांग्रेस की लड़ाई अब चौराहे तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि यह सर्वविदित है कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के संबंध ठीक नहीं हैं। इस कारण कई मंत्री व विधायक मुख्यमंत्री तो कुछ उपमुख्यमंत्री के समर्थन में उतर आए हैं।
'ऑप्रेशन सिंदूर' पर बोलीं कंगना रणौत, कहा-'हम पर खतरा नहीं, हम खुद दुशमन के लिए खतरा हैं'
मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक को लेकर कहा कि देशवासियों को अपनी सेना पर गर्व है। यह कार्रवाई 'ऑप्रेशन सिंदूर' के तहत की गई, जिसमें भारतीय सेना ने सीमापार स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए उन्हें ध्वस्त कर दिया।
पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद गग्गल एयरपोर्ट बंद, 72 घंटे तक सभी उड़ानें रद्द
पहलगाम आतंकी हमले के बाद मंगलवार को आधी रात भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान व उसके कब्जे में आने वाले जम्मू-कश्मीर के आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद बुधवार को गग्गल एयरपोर्ट की सभी सिविल विमान सेवाएं 72 घंटे के लिए रद्द कर दी गई हैं।
चम्बा के डीसी मुकेश रेप्सवाल की बड़ी कार्रवाई, डुलाड़ा पंचायत की प्रधान निलंबित
विकास खंड मैहला की ग्राम पंचायत डुलाड़ा की प्रधान कंचना कुमारी को डीसी चम्बा मुकेश रेप्सवाल ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई ग्राम सभा की बैठकों से बिना सूचना अनुपस्थित रहने और पंचायत के सामान्य कामकाज व भुगतान में लापरवाही बरतने के चलते की गई है।
पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सेना की एयर स्ट्राइक का कुनिहार में जश्न, महिलाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा
ऑप्रेशन सिंदूर के अंतर्गत पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक के बाद संपूर्ण भारतवर्ष में जश्न का माहौल है। लोग सड़कों पर उतरकर भारतीय सैना की कार्रवाई की सरहाना कर रहे हैं व जगह-जगह पटाखे व आतिशबाजी की जा रही हैं। वहीं जिला सोलन के अंतर्गत आने वाले कुनिहार क्षेत्र में भी ऑप्रेशन सिंदूर को लेकर पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं में खासा जोश देखने को मिला।
डियारा सैक्टर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात, घर से सोने के गहने और नकदी ले उड़े चोर
सदर थाना क्षेत्र के तहत बिलासपुर शहर के डियारा सैक्टर में एक घर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसकर सोने के गहनों समेत 30,000 रुपए नकद पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस को दी गई शिकायत में सरोज हंस निवासी डियारा सैक्टर ने बताया कि उनका परिवार चंपा पार्क में रेडीमेड गारमैंट्स की दुकान चलाता है।
डाॅ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज नाहन में मरीजों के तीमारदारों के लिए जारी हुआ ये फरमान
पीजीआई चंडीगढ़ और आईजीएमसी शिमला की तर्ज पर डाॅ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन के विभिन्न वार्डों में भी बिना विजिटर पास लोगों की एंट्री नहीं होगी। अस्पताल में भर्ती प्रत्येक मरीज के लिए बाकायदा 2 विजिटर पास होंगे, जिसके माध्यम से ही उसके तीमारदार अस्पताल में भर्ती अपने मरीज से मिल पाएंगे।
सावधान! आपके गैस सिलैंडर में भी हो सकता है 'गोलमाल', ठियोग में सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा
हिमाचल प्रदेश के उपभोक्ताओं के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बद्दी स्थित गैस प्लांट से ठियोग जा रहे घरेलू गैस सिलैंडरों में भारी गड़बड़ी पाई गई है। निर्धारित वजन से लगभग डेढ़ किलोग्राम कम गैस भरकर उपभोक्ताओं को चूना लगाया जा रहा था। खाद्य विभाग की तत्परता से इसका पर्दाफाश हुआ है।
बैजनाथ से शिमला जा रही HRTC बस दुर्घटनाग्रस्त, 15 यात्री थे सवार
मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया जब हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बैजनाथ से शिमला जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लुढ़क गई। हादसा मंडी जिला के उरला क्षेत्र के पास सुबह करीब 6 बजे हुआ।