Chamba: मंत्री विक्रमादित्य ने डलहौजी में रखी पार्किंग भवन की आधारशिला

Edited By Jyoti M, Updated: 22 Feb, 2025 09:54 AM

vikramaditya laid the foundation stone of parking building in dalhousie

लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने डलहौजी में चर्च बैलून रोड पर एक करोड़ 73 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पार्किंग भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी के अलावा नगर परिषद डलहौजी के अधिकारी व...

चंबा। लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने डलहौजी में चर्च बैलून रोड पर एक करोड़ 73 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पार्किंग भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी के अलावा नगर परिषद डलहौजी के अधिकारी व पार्षद गण तथा अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि डलहौजी शहर अंग्रेजों द्वारा बसाया गया एक ऐतिहासिक खूबसूरत पर्यटक स्थल है यहां पर देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को हर एक प्रकार की सुविधाएं तथा आकर्षक गतिविधियां प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने बताया कि डलहौजी में एक करोड़ 73 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पार्किंग भवन में लगभग 120 वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा विकसित होगी, जिससे निकट भविष्य में यहां आने वाले पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय वासियों को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस पार्किंग परिसर के समीप भविष्य में अर्बन हट्स बनाए जाएंगे जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को ठहरने के लिए आकर्षक व आरामदायक आवास उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से और अधिक आकर्षक व सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार प्रयासरत है इस कड़ी में डलहौजी क्षेत्र में रोपवे की संभावनाओं को भी तलाशा जाएगा ताकि इस क्षेत्र में पर्यटकों की सुविधाओं में इजाफ किया जा सके।

इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री ने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी तथा उन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह का स्वागत किया व उन्हें सम्मानित किया। आशा कुमारी ने शहरी विकास मंत्री का डलहौजी में पार्किंग परिसर की सौगात देने के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व शहरी विकास मंत्री जय बिहारी लाल खाची के पश्चात विक्रमादित्य सिंह पहले शहरी विकास मंत्री हैं जो डलहौजी में आकर न केवल ठहरे बल्कि स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना तथा उन्हें हल करने के लिए पहल भी की।

आशा कुमारी ने स्थानीय इलाका निवासियों की ओर से शहरी विकास मंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी के अलावा नगर परिषद डलहौजी के उपाध्यक्ष संजीव पठानिया, एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, डीएफओ डलहौजी रजनीश महाजन, नगर परिषद डलहौजी की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा स्थानीय वासी उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!