Edited By Kuldeep, Updated: 29 Dec, 2024 05:42 PM
घुमारवीं के बाद अब जिला में 5 स्कूलों में भी स्पेस लैब खुलेंगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने बजट का प्रावधान कर दिया है तथा नए साल में इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।
बिलासपुर (बंशीधर): घुमारवीं के बाद अब जिला में 5 स्कूलों में भी स्पेस लैब खुलेंगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने बजट का प्रावधान कर दिया है तथा नए साल में इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। संबंधित स्कूलों में स्पेस लैब खुलने के बाद संबंधित क्षेत्र के विद्यार्थी अंतरिक्ष विज्ञान की पढ़ाई कर सकेंगे। जिला प्रशासन द्वारा शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की विज्ञान में रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से 5 स्कूलों में इन लैब को स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि प्रदेश की पहली स्पेस लैब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला घुमारवीं में खोली गई है। मुख्यमंत्री को जिला प्रशासन की यह पहल बहुत पसंद आई, जिस पर उन्होंने प्रदेश के अन्य जिलों में भी ऐसी ही स्पेस लैब खोलने का निर्णय लिया है।
इन स्कूलों में खुलेंगी स्पेस लैब
जिला प्रशासन ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला बिलासपुर, नम्होल, बरठीं, कपाहड़ा व डंगार को स्पेस लैब खोलने के लिए चिन्हित किया है। इन स्कूलों में स्पेस लैब खोलने के लिए कमरों की व्यवस्था कर दी गई है। जानकारी के अनुसार प्रत्येक लैब पर 10 लाख रुपए खर्च आएगा।
उच्च शिक्षा उपनिदेशक बिलासपुर, जोगेंद्र राव ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से 5 स्कूलों में स्पेस लैब खोलने का निर्णय लिया गया है। उपायुक्त बिलासपुर के निर्देश पर संबंधित स्कूलों में कमरे उपलब्ध करवा दिए गए हैं। नए साल में स्पेस लैब स्थापित करने का काम शुरू हो जाएगा।