Hamirpur: धर्मपुर और थुनाग के आपदा पीड़ितों के लिए समीरपुर से भेजी राहत सामग्री, पूर्व CM धूमल ने दिखाई हरी झंडी

Edited By Vijay, Updated: 08 Jul, 2025 03:21 PM

relief material sent for the disaster affected of dharampur and thunag

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंडी जिला के धर्मपुर और थुनाग विधानसभा क्षेत्रों में आपदा से प्रभावित लोगों के लिए मंगलवार को समीरपुर से राहत सामग्री भेजी गई।

हमीरपुर (राजीव): हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंडी जिला के धर्मपुर और थुनाग विधानसभा क्षेत्रों में आपदा से प्रभावित लोगों के लिए मंगलवार को समीरपुर से राहत सामग्री भेजी गई। यह राहत सामग्री हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की।

राहत सामग्री में 200 किट्स शामिल हैं, जो जरूरतमंद परिवारों को वितरित की जाएंगी। इसके साथ ही हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा प्रायोजित 2 एंबुलैंस (सांसद स्वास्थ्य मोबाइल वैन) भी थुनाग क्षेत्र के आपदा प्रभावित इलाकों के लिए भेजी गईं। ये मोबाइल वैन आपदा पीड़ितों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगी।

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने इस अवसर पर कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि वे मानवता की सेवा के लिए आगे आएं। उन्हाेंने भाजपा कार्यकर्ताओं के निरंतर प्रयासों की सराहना की, जो पिछले कई दिनों से राहत कार्य में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह समय राजनीतिक भेदभाव से ऊपर उठकर एकजुटता दिखाने का है और भाजपा कार्यकर्ता यही भाव लेकर राहत कार्य कर रहे हैं।

इस राहत वितरण अभियान का संचालन समीरपुर मंडल भाजपा अध्यक्ष अभयवीर सिंह लवली और उनकी टीम कर रही है। यह अभियान सांसद अनुराग ठाकुर के आह्वान पर लगातार चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीते सोमवार को भी भोरंज विधानसभा क्षेत्र से राहत सामग्री की गाड़ियां रवाना की गई थीं, और आज धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए विशेष रूप से यह सामग्री समीरपुर मंडल द्वारा भेजी गई।

गौरतलब है कि मंडी जिला के कई क्षेत्रों में हाल ही में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है। कई घर ध्वस्त हो गए हैं और लोग अस्थायी शिविरों में रहने को मजबूर हैं। ऐसे में इस तरह की राहत सामग्री और चिकित्सा सहायता वहां रह रहे लोगों के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध होगी।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!