दर्दनाक हादसा : पिकअप जीप खाई में गिरी, चालक की मौत-एक घायल

Edited By Vijay, Updated: 04 May, 2019 04:31 PM

pickup jeep fall into ditch death of driver

करसोग-तत्तापानी सड़क में कंलगार के समीप एक पिकअप जीप के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि गाड़ी में सवार एक अन्य व्यक्ति इस हादसे में घायल हो गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात उक्त पिकअप गाड़ी (सी.एच. 04एच-7053) आईसक्रीम खाली करने...

करसोग (धर्मवीर गौतम): करसोग-तत्तापानी सड़क में कंलगार के समीप एक पिकअप जीप के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि गाड़ी में सवार एक अन्य व्यक्ति इस हादसे में घायल हो गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात उक्त पिकअप गाड़ी (सी.एच. 04एच-7053) आईसक्रीम खाली करने के बाद वापस चंडीगढ़ जा रही थी। इस दौरान कंलगार के समीप अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे 30 फुट गहरी खाई में गिर गई।
PunjabKesari, Pickup Accident Image

पिकअप चालक की मौके पर हुई मौत

इस हादसे में पिकअप चालक अशोक कुमार गुप्ता पुत्र हीरा लाल गुप्ता मकान नंबर 183 बहलाना चंडीगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महेश कुमार (23) पुत्र नन्दलाल गांव हाटकोट कुनिहार अर्की घायल हो गया। सूचना के मुताबिक महेश से मिलने के बाद शनिवार को पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद मामला दर्ज कर लिया है तथा मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।
PunjabKesari, Deadbody Image

बस से खुद सुन्नी अस्पताल पहुंचा घायल

पिकअप के गिरते समय महेश कुमार बीच में ही छूट गया। वो जैसे-तैसे सड़क पर पहुंचा और बस से इलाज के लिए सुन्नी अस्पताल पहुंच गया। यहां डॉक्टर ने सुन्नी पुलिस को हादसे की सूचना दी। इसके बाद शनिवार सुबह ही करसोग पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, जिस पर आई.ओ. बलबीर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेने के बाद सुन्नी अस्पताल पहुंचकर घायल के बयान दर्ज किए। प्रथम दृष्टया में हादसा की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है। वहीं डी.एस.पी. करसोग अरुण मोदी का कहना है कि मामला दर्ज कर हादसे की छानबीन शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!