Bilaspur: पर्यटन को अधिक रोमांचक बनाने के लिए गोबिंद सागर झील में चलेगी पैरासेलिंग बोट

Edited By Jyoti M, Updated: 11 Dec, 2024 03:41 PM

parasailing boat will run in gobind sagar lake

बिलासपुर गोबिंदसागर झील में धीरे-धीरे परवान चढ़ रही जलक्रीड़ा गतिविधियों में एक नया आयाम जुड़ गया है। डी.सी. बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक के प्रयासों से बिलासपुर गोबिंदसागर झील में पैरासेलिंग बोट पहुंच गई है।

बिलासपुर, (विशाल): बिलासपुर गोबिंदसागर झील में धीरे-धीरे परवान चढ़ रही जलक्रीड़ा गतिविधियों में एक नया आयाम जुड़ गया है। डी.सी. बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक के प्रयासों से बिलासपुर गोबिंदसागर झील में पैरासेलिंग बोट पहुंच गई है। बिलासपुर में जलक्रीड़ाओं व पर्यटन को बढ़ावा देने व अधिक रोमांचक बनाने में पैरासेलिंग बेहद मददगार होगी।

पैरासेलिंग गतिविधियों शुरू करने के लिए गोबिंदसागर झील का जलस्तर जांचा जा चुका है व टिहरी में कार्य कर रही दिल्ली की एक नामी कंपनी अब गोबिंदसागर झील में पैरासेलिंग बोट का ट्रायल करेगी। यह कंपनी अगले 2 महीनों तक झील में पैरासेलिंग गतिविधियों का संचालन करेगी। गोबिंदसागर झील में पहले से मौजूद क्रूज और शिकारे जैसी गतिविधियां पर्यटकों को आकर्षित कर ही रही हैं। अब इन गतिविधियों में पैरासेलिंग को शामिल करने से झील की लोकप्रियता और बढ़ेगी तथा बिलासपुर को जल रोमांच गतिविधियों का केंद्र बनाने में मदद मिलेगी।

इससे स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। पैरासेलिंग बोट प्रबंधक जसवीर चौहान ने बताया कि मंगलवार को गोबिंदसागर एडवेंचर एंड वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन की पदाधिकारियों के साथ गोबिंदसागर झील का जलस्तर जांचा गया है। उन्होंने बताया कि गोबिंदसागर झील का जलस्तर बिल्कुल उचित पाया गया।

इस परियोजना का उद्देश्य बिलासपुर जिले को जल पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बनाना है। गोबिंदसागर एडवेंचर एंड वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन व रोमांचक खेलों से जुड़ी अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों का कहना है कि डी.सी. बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक के प्रयासों से गोबिंदसागर झील विश्व के पर्यटन मानचित्र पर उभर कर सामने आई है। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!