Edited By Vijay, Updated: 30 Apr, 2025 11:55 AM

प्रदेश सरकार पुलिस विभाग में जल्द बड़ा फेरबदल कर सकती है। इसके तहत 2 से 3 जिलों के एसपी भी बदले जा सकते है। इसके साथ ही जिला स्तर पर कुछ एएसपी और डीएसपी को भी इधर-उधर किया जा सकता है।
शिमला (राक्टा): प्रदेश सरकार पुलिस विभाग में जल्द बड़ा फेरबदल कर सकती है। इसके तहत 2 से 3 जिलों के एसपी भी बदले जा सकते है। इसके साथ ही जिला स्तर पर कुछ एएसपी और डीएसपी को भी इधर-उधर किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार मुख्य रूप से ऐसे अधिकारी जो पिछले 3 वर्षों से एक ही स्थान पर टिके हुए हैं, उनकी ट्रांसफर तय मानी जा रही है। नए तबादला आदेशों के तहत सरकार अधिकारियों की परफॉर्मैंस के आधार पर उन्हें जिम्मेदारी सौंपेगी।
बीते दिनों ही सरकार ने अढ़ाई वर्षों से अधिक समय तक एक ही स्थान पर सेवाएं देने वाले कुछ आईएएस और एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए थे। इसी कड़ी में अब आईपीएस और एचपीएस अधिकारियों की तबादला सूची तैयार की जा रही है। गृह विभाग इस कार्य में जुटा हुआ है। सूचना के अनुसार पुलिस विभाग के साथ ही सीआईडी और विजीलैंस में फेरबदल हो सकता है।
आईपीएस के 96 पद स्वीकृत
प्रदेश पुलिस विभाग में आईपीएस के 96 पद स्वीकृत हैं जिसमें से करीब 84 भरे हुए जबकि 12 खाली चल रहे हैं। इसी तरह एचपीएस के 196 पद स्वीकृत हैं जिनमें से करीब 181 पद भरे हुए हैं जबकि 15 पद रिक्त चल रहे हैं।
31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे डीजीपी अतुल वर्मा
वहीं आगामी 31 मई को प्रदेश पुलिस महानिदेशक डाॅ. अतुल कुमार सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में प्रदेश पुलिस के अगले मुखिया को लेकर प्रशासनिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। हालांकि सरकार के पास मौजूदा डीजीपी डाॅ. वर्मा को सेवा विस्तार देने का विकल्प भी खुला है। इससे पहले सरकार मुख्य सचिव को भी 6 माह का सेवा विस्तार दे चुकी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here