सिरमाैर बस हादसा लील गया 14 जानें, हाईकाेर्ट ने 30 अप्रैल से पहले पंचायत चुनाव कराने के दिए आदेश, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Vijay, Updated: 09 Jan, 2026 11:42 PM

himachal top 10 news

राज्य के लोगों सहित पर्यटकों की बर्फबारी की आस धूमिल होती जा रही है। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में शुक्रवार दोपहर एक बेहद हृदयविदारक सड़क हादसा सामने आया है। सुक्खू सरकार की 'इंतजार करो' की रणनीति पर हाईकोर्ट ने विराम लगा दिया है।

हिमाचल डैस्क: राज्य के लोगों सहित पर्यटकों की बर्फबारी की आस धूमिल होती जा रही है। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में शुक्रवार दोपहर एक बेहद हृदयविदारक सड़क हादसा सामने आया है। सुक्खू सरकार की 'इंतजार करो' की रणनीति पर हाईकोर्ट ने विराम लगा दिया है। मंडी जिला के सराज क्षेत्र पिछले वर्ष आई विनाशकारी बाढ़ में अपना सब कुछ खो देने वाली मासूम नितिका के सुरक्षित भविष्य के लिए प्रदेश सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को प्रदेश सचिवालय शिमला से पुलिस विभाग के 18 अत्याधुनिक एंटी चिट्टा एवं पैट्रोलिंग वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला चम्बा के विकास खंड तीसा की ग्राम पंचायत सनवाल में भ्रष्टाचार के बड़े मामले ने पूरी पंचायत को हिलाकर रख दिया है। प्रदेश हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की उच्च न्यायालय की आधिकारिक मेल पर मिली धमकी के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दौलतपुर चौक के नजदीकी गांव पिपलू में शुक्रवार को बाइक और स्कूटी की टक्कर में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

बर्फबारी की आस धूमिल...शीतलहर चपेट में हिमाचल, जानें आगामी 15 जनवरी तक कैसा रहेगा माैसम
राज्य के लोगों सहित पर्यटकों की बर्फबारी की आस धूमिल होती जा रही है। बर्फबारी तो नहीं हो रही है, लेकिन राज्य में अब भीषण ठंड ने अपना रूप दिखा दिया है। राज्य के कई हिस्सों में कड़ाके की शीतलहर चल रही है। जहां मंडी, कांगड़ा, बरठीं व हमीरपुर में भीषण शीतलहर देखी गई, वहीं बिलासपुर, पालमपुर व नेरी में शीतलहर का प्रकोप रहा। 

हिमाचल में बड़ा हादसा: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस, 14 लोगों की मौत, कई यात्री घायल
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में शुक्रवार दोपहर एक बेहद हृदयविदारक सड़क हादसा सामने आया है। हरिपुरधार के समीप एक निजी बस करीब 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। जिला प्रशासन के मुताबिक इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 52 लोग घायल हुए हैं। 

हिमाचल में बजेगा चुनावी बिगुल: 30 अप्रैल से पहले पंचायत चुनाव कराने के आदेश जारी
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार की 'इंतजार करो' की रणनीति पर हाईकोर्ट ने विराम लगा दिया है। पंचायत चुनावों को आगे खिसकाने की सरकार की योजना को बड़ा झटका देते हुए, अदालत ने स्पष्ट कर दिया है कि गांव की सरकार चुनने में अब और देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

चिट्टे के खात्मे के लिए CM सुक्खू ने पुलिस काे साैंपे 18 हाईटैक वाहन, नशा तस्कराें काे दी ये बड़ी चेतावनी
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को प्रदेश सचिवालय शिमला से पुलिस विभाग के 18 अत्याधुनिक एंटी चिट्टा एवं पैट्रोलिंग वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों में 12 एंटी चिट्टा वाहन, 4 एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग वाहन तथा बचाव अभियान के लिए 2 एम्बुलैंस शामिल हैं। 

त्रासदी में परिवार खाेने वाली मासूम नितिका के नाम हुई ₹21 लाख की FD, डीसी ने घर जाकर सौंपे दस्तावेज
मंडी जिला के सराज क्षेत्र पिछले वर्ष आई विनाशकारी बाढ़ में अपना सब कुछ खो देने वाली मासूम नितिका के सुरक्षित भविष्य के लिए प्रदेश सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की घोषणा के अनुरूप शुक्रवार काे जिला प्रशासन ने नितिका के नाम 21 लाख रुपए की फिक्स्ड डिपाॅजिट (एफडी) कर उसकी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित की। 

भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पंचायत प्रधान और उपप्रधान समेत 6 वार्ड पंच निलंबित
जिला चम्बा के विकास खंड तीसा की ग्राम पंचायत सनवाल में भ्रष्टाचार के बड़े मामले ने पूरी पंचायत को हिलाकर रख दिया है। प्रशासन ने पंचायत प्रधान मोहन लाल, उपप्रधान और 6 वार्ड सदस्यों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। डीसी मुकेश रेप्सवाल ने इस बाबत आदेश जारी किए हैं। 

हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में केस दर्ज, ई-मेल में लिखी थी ये बात
प्रदेश हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की उच्च न्यायालय की आधिकारिक मेल पर मिली धमकी के बाद शुक्रवार को पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यह धमकी गुरुवार को ई-मेल के जरिए दी गई थी, जिसके बाद सुरक्षा एजैंसियों में हड़कंप मच गया। 

बाइक-स्कूटी की टक्कर में दादा की मौत, पाेते सहित 2 लाेग गंभीर घायल
दौलतपुर चौक के नजदीकी गांव पिपलू में शुक्रवार को बाइक और स्कूटी की टक्कर में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार मोहम्मद रफीक निवासी अभयपुर अपने 70 वर्षीय दादा सरदार अली को स्कूटी पर बिठाकर रायपुर से अपने घर की तरफ जा रहा था...

नशा तस्कराें के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चिट्टे के साथ 4 युवक गिरफ्तार
जिला मंडी पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। जिले के 2 अलग-अलग क्षेत्रों औट और सरकाघाट में पुलिस टीमों ने मुस्तैदी दिखाते हुए 4 युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इन दोनों मामलों में कुल 8 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया है।

महिला को श्मशान ले जाने की थी तैयारी... फिर खुला खौफनाक राज, भागने लगा कातिल पति, लोगों ने किया पुलिस हवाले
जब एक जीवनसाथी ही रक्षक के बजाय भक्षक बन जाए, तो समाज की रूह कांप उठती है। कांगड़ा जिले के जवाली पुलिस थाना के तहत आने वाले नगरोटा सूरियां में एक ऐसी ही हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां 35 वर्षीय लक्ष्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!