Mandi: त्रासदी में परिवार खाेने वाली मासूम नितिका के नाम हुई ₹21 लाख की FD, डीसी ने घर जाकर सौंपे दस्तावेज

Edited By Vijay, Updated: 09 Jan, 2026 06:37 PM

fd of 21 lakh in name of nitika who lost her family in tragedy

मंडी जिला के सराज क्षेत्र पिछले वर्ष आई विनाशकारी बाढ़ में अपना सब कुछ खो देने वाली मासूम नितिकाके सुरक्षित भविष्य के लिए प्रदेश सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है।

मंडी (रजनीश): मंडी जिला के सराज क्षेत्र पिछले वर्ष आई विनाशकारी बाढ़ में अपना सब कुछ खो देने वाली मासूम नितिकाके सुरक्षित भविष्य के लिए प्रदेश सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की घोषणा के अनुरूप शुक्रवार काे जिला प्रशासन ने नितिका के नाम 21 लाख रुपए की फिक्स्ड डिपाॅजिट (एफडी) कर उसकी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित की। डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने शुक्रवार काे सराज क्षेत्र के गांव शिकावरी तहसील थुनाग पहुंचकर नितिका की बुआ एवं कानूनी संरक्षक किरन देवी को एफडी के दस्तावेज सौंपे। बता दें कि मुख्यमंत्री ने मंडी में एक कार्यक्रम के दौरान इस सहायता राशि की घोषणा की थी, जिसे प्रशासन ने अब अमलीजामा पहना दिया है। इस मौके पर एसडीएम थुनाग रमेश कुमार सहित नितिका की बुआ किरन कुमारी, तारा देवी और परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

त्रासदी में खो दिया था पूरा परिवार
बीते 30 जून, 2025 को सराज में आई भीषण बाढ़ ने मात्र 11 माह की नितिका से उसके माता-पिता और दादी को हमेशा के लिए छीन लिया था। उस वक्त मासूम को यह भी बोध नहीं था कि उसके सिर से अपनों का साया उठ चुका है। ऐसी कठिन परिस्थिति में प्रदेश सरकार ने परिवार की भूमिका निभाते हुए नितिका का हाथ थामा है।

सुख आश्रय योजना का भी मिल रहा लाभ
संवेदनशील शासन का उदाहरण पेश करते हुए सरकार नितिका को सुख आश्रय योजना के दायरे में भी लाई है। इसके तहत पालन-पोषण के लिए प्रति माह 4000 रुपए की आर्थिक मदद दी जा रही है, ताकि बच्ची को प्रेम, सुरक्षा और सम्मानजनक वातावरण में बढ़ने का अवसर मिले।

सच्चा नेतृत्व वही, जो मानवीय पीड़ा को समझे : अपूर्व देवगन
डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने कहा कि सच्चा नेतृत्व वही है जो मानवीय पीड़ा को समझे। मुख्यमंत्री का यह कदम सिद्ध करता है कि सरकार केवल बजट तक सीमित नहीं है, बल्कि संकट में फंसे बच्चों के लिए एक ढाल बनकर खड़ी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!