Edited By Vijay, Updated: 09 Jan, 2026 09:03 PM

दौलतपुर चौक के नजदीकी गांव पिपलू में शुक्रवार को बाइक और स्कूटी की टक्कर में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
दौलतपुर चौक (रोहित): दौलतपुर चौक के नजदीकी गांव पिपलू में शुक्रवार को बाइक और स्कूटी की टक्कर में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार मोहम्मद रफीक निवासी अभयपुर अपने 70 वर्षीय दादा सरदार अली को स्कूटी पर बिठाकर रायपुर से अपने घर की तरफ जा रहा था तो इसी दौरान भद्रकाली स्थित आईटीआई से निखिल नामक युवक अपनी बाइक पर सवार होकर दौलतपुर चौक की तरफ आ रहा था।
पिपलू के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूटी के पीछे बैठे बुजुर्ग सरदार अली की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं स्कूटी चला रहे उनके पोते मोहम्मद रफीक व बाइक चालक को गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलैंस के माध्यम से घायलों को दौलतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और दुर्घटना के कारणों की जांच करते हुए आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी रविपाल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मोहम्मद रफीक को गंभीर चोटें आने के चलते उसे जिला अस्पताल ले जाया गया है तो दूसरे युवक की हालत स्थिर बनी हुई है। उधर, हादसे की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक राजेश ठाकुर भी मौके पर पहुंचे और डाॅक्टरों से घायलों के बारे में जानकारी ली और घायलों को हरसंभव सहयोग देने की बात कही।